IPL Auction 2022: युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गये जबकि कुल 11 खिलाड़ियों को नीलामी में अब तक 10 करोड़ रुपये या इससे अधिक की धनराशि में खरीदा गया. नीलामी के दूसरे दिन इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन 11.50 करोड़ रुपये में बिके. उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा.


ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा. वहीं तेज गेंदबाजों में भी टीमों ने दिलचस्पी दिखायी जबकि अनकैप्ड (जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं) खिलाड़ियों पर भी मोटी बोली लगायी गई.


तेज गेंदबाज दीपक चाहर में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें 14 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम से फिर से जोड़ने में सफल रही. चाहर के अलावा जिन तेज गेंदबाजों को मोटी रकम मिली उनमें शार्दुल ठाकुर (दिल्ली कैपिटल्स, 10.75 करोड़ रुपये), पिछले सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 10.75 करोड़ रुपये), प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स, 10 करोड़ रुपये), लॉकी फर्गुसन (गुजरात टाइटन्स, 10 करोड़ रुपये), ‘अनकैप्ड’ आवेश खान (लखनऊ सुपरजाइंट्स, 10 करोड़ रुपये), कगीसो रबाडा (पंजाब किंग्स 9.25 करोड़ रुपये), ट्रेंट बोल्ट (रॉयल्स, आठ करोड़ रुपये), जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 7.75 करोड़ रुपये) और मार्क वुड (लखनऊ सुपरजाइंट्स, 7.50 करोड़ रुपये) प्रमुख हैं. 


विकेटकीपरों ने भी टीमों को आकर्षित किया और इनमें सबसे बड़ी धनराशि मिली ईशान को जिनके लिये मुंबई और हैदराबाद के बीच जबर्दस्त होड़ लगी. ईशान का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था. विश्व कप 2011 में भारत की जीत के नायक रहे युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 2015 सत्र से पहले रिकॉर्ड 16 करोड़ रूपये में खरीदा था. 


आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस हैं जिन्हें 2021 में मिनी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये में तो श्रीलंका के हरफनमौला वानिंदु हसरंगा को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. 


वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को सनराइजर्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा. दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने साढे पांच करोड़ रुपये में जबकि जॉनी बेयरस्टो को पंजाब किंग्स ने पौने सात करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. अंबाती रायडू को चेन्नई ने इसी रकम पर फिर से खरीदा. 


आवेश आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी कीमत पर बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बने। अन्य अनकैप्ड खिलाड़ियों में गुजरात ने राहुल तेवतिया पर नौ करोड़ जबकि पंजाब ने शाहरूख खान के लिये इतनी ही धनराशि खर्च की और हरप्रीत बरार को 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा। केकेआर ने 7.25 करोड़ रुपये में शिवम मावी को फिर से अपनी टीम से जोड़ा।


सनराइजर्स ने राहुल त्रिपाठी के लिये 8.50 करोड़ रुपये और अभिषेक शर्मा के लिये 6.50 करोड़ रुपये की बोली लगायी। रॉयल्स ने रेयान पराग के लिये 3.80 करोड़ रुपये जबकि मुंबई ने दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को तीन करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा। दिल्ली के विकेटकीपर अनुज रावत 3.40 करोड़ रुपये में आरसीबी से जबकि स्पिनर आर साई किशोर तीन करोड़ रुपये में गुजरात से जुड़े।


भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने छह करोड़ 50 लाख रुपये और राहुल चाहर को पंजाब किंग्स ने पांच करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. दिल्ली ने कुलदीप यादव को दो करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा. 


केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सात करोड़ 25 लाख रूपये में फिर खरीदा जबकि पिछली बार वह 15 करोड़ रुपये में बिके थे. भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पंजाब ने आठ करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. 


अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रुपये में जबकि युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने पौने आठ करोड़ रुपये में खरीदा. भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने पौने सात करोड़ रुपये में और क्विंटन डिकॉक को लखनऊ ने इसी दाम पर खरीदा. 


ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली ने छह करोड़ 25 लाख रुपये में जबकि दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सात करोड़ रुपये में खरीदा.


वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर को लखनऊ ने पौने नौ करोड़ में और शिमरन हेटमायर को रॉयल्स ने साढे आठ करोड़ रुपये में खरीदा. दिल्ली ने ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप फाइनल में जीत के नायक रहे मिशेल मार्श को साढे छह करोड़ रुपये में खरीदा. भारत के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को सनराइजर्स ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि लखनऊ ने कृणाल पांड्या को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा.


अय्यर के आने से केकेआर टीम की कप्तानी की समस्या भी हल होती नजर आ रही है. केकेआर ने टी20 विशेषज्ञ नीतिश राणा को भी आठ करोड़ रुपये में खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी के विश्वस्त ड्वेन ब्रावो को चार करोड़ 40 लाख रुपये और रॉबिन उथप्पा को दो करोड़ रुपये में खरीदा. लखनऊ टीम ने दीपक हुड्डा को पौने छह करोड़ रुपये में खरीदा. 


यह भी पढ़ें- 


IPL Auction 2022: पहले दिन ये खिलाड़ी हुए मालामाल... ईशान, चाहर, अय्यर और आवेश की हुई बंपर कमाई