IPL Auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न यानी आईपीएल 2021 के लिए इस महीने होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में बाएं हाथ के भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज दिलीप दोशी के बेटे नयन दोशी सबसे उम्रदराज और अफगानिस्तान के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2021 की नीलामी में 292 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जिसमें 42 साल के नयन सबसे उम्रदराज और 16 साल के नूर अहमद सबसे युवा खिलाड़ी हैं.


नयन और नूर अहमद की बेस प्राइज़ 20-20 लाख रुपये तय की गई है. नयन ने सौराष्ट्र, राजस्थान और सरे के लिए 2001 से 2013 के बीच कुल 70 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. वहीं 16 साल के लेग स्पिनर नूर अहमद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश में खेले थे.


16 साल के ही नागालैंड के खिरिएवित्सो केन्से भी नीलामी में शामिल किए गए सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले महीने हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात विकेट लिए थे. खिरिएवित्सो की रिजर्व प्राइज़ 20 लाख रुपये तय की गयी है. नीलामी में 164 भारतीय, 125 विदेशी और तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सदस्य देशों के खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.


18 फरवरी को चेन्नई में सजेगी मंडी 


गौरतलब है कि आईपीएल 2021 की नीलमी का आयोजन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा. जानकारी के मुताबिक,  ऑक्शन दोपहर तीन बजे शुरू होगी. हालांकि, ये एक मिनी ऑक्शन होगी. इस साल की नीलामी के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑक्शन के लिए 292 खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट जारी की है.


यह भी पढ़ें- 


सचिन तेंदुलकर के साथ विराट की पहली मुलाकात थी बेहद मज़ेदार, कैप्टन कोहली ने खुद सुनाया पूरा किस्सा