IPL 2024 Auction: विराट कोहली की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आजतक कभी आईपीएल जीत नहीं पाई है, लेकिन तीन बार फाइनल तक का सफर जरूर तय किया है, और आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक हैं. हालांकि, अब इस टीम की कप्तानी फाफ डु-प्लेसी करते हैं, लेकिन फिर भी लोग इसे विराट की टीम ही कहते हैं. इस टीम ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन से पहले अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है.


आरसीबी ने खासतौर पर अपने गेंदबाजों और गेंदबाजी ऑलराउंडर्स को रिलीज़ किया है, जो कि पिछले कई सालों से आरसीबी में खेल रहे थे. इस लिस्ट में वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल और जोश हेज़लवुड का नाम शामिल है. आपको बता दें कि वानिन्दु हसरंगा और जोश हेज़लवुड दो मुख्य गेंदबाज थे, जो 4-4 ओवर लगभग हर मैच में गेंदबाजी करते थे, और हर्षल पटेल ने तो एक सीज़न में आरसीबी की ओर से खेलते हुए ही पर्पल कैप भी जीता था. इस कारण आरसीबी ने उन्हें डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बना दिया था, लेकिन पिछले दो आईपीएल सीज़न में वह अपना वैसा प्रभाव नहीं डाल सके, जिसके लिए उन्हें टीम में रखा गया था. ऐसे में अब सवाल है कि आरसीबी की टीम में इन तीन मुख्य गेंदबाजों की जगह किसे शामिल किया जा सकता है. 


वानिन्दु हसरंगा की जगह दुनिथ वेल्लालागे


आरसीबी अपनी टीम में पुराने श्रीलंकाई खिलाड़ी की जगह एक नए श्रीलंकाई खिलाड़ी को ही मौका दे सकती है. इस खिलाड़ी का नाम दुनिथ वेल्लालागे है, जो सिर्फ 20 साल के हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों में श्रीलंका के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. वह बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज हैं. इसके अलावा वह बाएं हाथ से निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में वह हसरंगा की जगह एक सटीक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन आरसीबी को ध्यान रखना होगा कि उनकी टीम में 4 विदेशी खिलाड़ियों में से तीन बल्लेबाज ही होंगे, जिनका लगभग हर मैच में खेलना तय होगा.


हर्षल पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर


आरसीबी हर्षल पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. शार्दुल ठाकुर भी कुछ उसी तरह के गेंदबाज हैं, जिनके पास धीमी गेंदों के साथ-साथ कई वेरिएशंन्स भी हैं. वह एक बार में 2-2 विकेट चटकाने के लिए भी जाने जाते हैं. इसके अलावा शार्दुल निचले क्रम में ठीक-ठाक बल्लेबाजी करके बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं.


जोश हेजलवुड की जगह मिचेल स्टार्क


सोशल मीडिया पर चल रही ख़बरों की माने तो आरसीबी अपने पुराने तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को टीम में वापस लाना चाह रही है. अगर ऐसा है तो वो ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह एक नए ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज मिचेल स्टार्क को टीम में शामिल कर सकती है. ऐसे में नई गेंद से उनकी गेंदबाजी की शुरुआत मिचेल स्टार्क और मोहम्मद सिराज करेंगे, जो आईपीएल 2024 का एक बेस्ट न्यू बॉल बॉलिंग अटैक हो सकता है.


यह भी पढ़ें: IPL 2024: 'पड़ोसी भूल गए...', हार्दिक ने छोड़ा गुजरात का साथ तो राजस्थान रॉयल्स ने ऐसे लिए मजे