IPL 2024, Punjab Kings: पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन ने बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, सैम कर्रन इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले खिलाड़ी बन गए. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड के सैम कर्रन ने 9.8 ओवर में 98 खर्च कर दिए. इंग्लिश ऑलराउंडर को पंजाब की टीम ने आईपीएल 2023 के लिए 18.50 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था और आईपीएल 2024 के लिए भी उन्हें रिटेन किया गया है. 


वहीं वनडे मुकाबले में सबसे ज़्यादा रन खर्च करने का अनचाहा रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के बास डी लीडे के नाम दर्ज है, जिन्होंने 115 लुटाए थे. अब सैम कर्रन इस लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए हैं, लेकिन इंग्लैंड के लिए वो इस लिस्ट में नंबर वन बन गए. कर्रन का आउट ऑफ फॉर्म होना आईपीएल 2024 से पहले पंजाब किंग्स के लिए बड़ी चिंता की बात है. वहीं वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बैटिंग करते हुए सैम कर्रन ने 26 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन स्कोर किए थे. 


वनडे में सबसे ज़्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज़


115 रन- बास डे लीडे (नीदरलैंड्स)
113 रन- एम लुईस और जम्पा (ऑस्ट्रेलिया)
110 रन- वहाब रियाज (पाकिस्तान)
110 रन- राशिद खान (अफगानिस्तान)
106 रन- भुवनेश्वर कुमार (भारत)
106 रन एन प्रदीप (श्रीलंका)
105 रन- स्नेडन और साउथी (न्यूज़ीलैंड)
105 रन- ब्रायन विटोरी (ज़िम्बाब्वे)
104 रन - जेसन होल्डर (वेस्ट इंडीज)
98 रन- सैम कर्रन (इंग्लैंड)
97 रन- शफीउल (बांग्लादेश)
96 डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)


बता दें कि इंग्लिश ऑलराउंडर आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2023 के आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए बैटिंग करते हुए 13 पारियों में 27.60 की औसत और 135.96 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए थे और गेंदबाज़ी करते हुए 14 पारियों में 10 विकेट झटके थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी इस बार पंजाब किंग्स के लिए क्या कुछ कर पाते हैं. पंजाब की टीम 2023 के आईपीएल में काफी खराब हाल में दिखी थी. टीम 14 में से सिर्फ 6 लीग मैच ही जीत सकी सकी थी, जिसके बाद उन्हें प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहना पड़ा था. 


अब तक ऐसा रहा आईपीएल करियर 


सैम कर्रन अब तक अपने करियर में 46 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 36 पारियों में उन्होंने 24.52 की औसत और 143.22 के स्ट्राइक रेट से 613 रन बना लिए हैं. इसके अलावा गेंदबाज़ी में 35.33 की औसत से 42 विकेट ले लिए हैं. उन्होंने 2019 में आईपीएल डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, 10 दिसंबर से होगी सीरीज़ की शुरुआत; रोहित-विराट ने नहीं भरी उड़ान