IPL Auction: आईपीएल का अगला सीज़न यानी आईपीएल 2024 के लिए 19 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. इस बार का आईपीएल ऑक्शन दुबई में आयोजित किया जाएगा. इस ऑक्शन में भारत में दुनियाभर के कई खिलाड़ी भाग लेंगे. अगर आप भी इस बार के आईपीएल ऑक्शन को बिना किसी ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन खरीदे बिना बिल्कुल मुफ्त में मोबाइल पर देखना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इसका एक सबसे आसान तरीका बताते हैं.


फ्री में कैसे देखें आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग


दरअसल, इस बार दर्शक आईपीएल ऑक्शन को अपने घर या कहीं से भी अपने मोबाइल फोन पर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं. यह फ्री सेवा जियो सिनेमा की तरफ से मुहैया कराई जा रही है. इसके लिए यूजर्स को सिर्फ अपने मोबाइल फोन पर जियो सिनेमा का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना है, और उसके बाद स्पोर्ट्स कैटेगरी में जाकर आईपीएल 2024 ऑक्शन लाइव के ऑप्शन पर क्लिक करना है. उसके बाद दर्शक अपने स्मार्टफोन पर बिल्कुल फ्री में आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. 


आईपीएल ऑक्शन में होंगे कुल 333 खिलाड़ी


बहरहाल, आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस साल कुल 333 खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें भारत समेत कुल 12 देशों के खिलाड़ी शामिल है. इस बार के ऑक्शन में दो खिलाड़ी एसोसिएट नेशन्स से भी आने वाले हैं. इन 333 खिलाड़ियों में भारत के सबसे ज्यादा 214 खिलाड़ी होंगे, जबकि विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 119 है. 


इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के होंगे सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ी


इस बार के ऑक्शन में भारत के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी इंग्लैंड के होंगे. इसका मतलब ऑक्शन में सबसे ज्यादा 25 विदेशी खिलाड़ी सिर्फ इंग्लैंड से होने वाले हैं. उनके बाद इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नाम है, जिनके कुल 21 खिलाड़ियों ने अपना नाम ऑक्शन में रजिस्टर कराया है. वहीं क्रिकेट के एसोसिएट देशों में शामिल नामीबिया और नीदरलैंड के भी एक-एक खिलाड़ी इस बार के आईपीएल ऑक्शन में भाग ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें: नए कोच और कप्तान के साथ भी नहीं सुधरी पाकिस्तान की हालत, आक्रमक बल्लेबाजी कर सहवाग की लिस्ट में शामिल हुए वॉर्नर