IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा. इस ऑक्शन में शामिल होने वाले तमाम खिलाड़ियों की लिस्ट और डिटेल्स की जानकारी सामने आ चुकी है. इस साल कुल 333 खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में भाग लेने वाले हैं. इनमें 214 खिलाड़ी भारतीय होंगे, जबकि 119 खिलाड़ी विदेशी होंगे. इस बार के ऑक्शन में एसोसिएट नेशन्स से भी दो खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. इन सभी 333 खिलाड़ियों में से 116 खिलाड़ी कैप्ड होंगे, जबकि 215 खिलाड़ी अनकैप्ड होंगे.


ऑक्शन से पहले हरेक टीम की हालत


आईपीएल की सभी 10 टीमों ने इस बार के मिनी ऑक्शन के लिए भी कमर कस ली है. पिछले महीने की आखिरी हफ्ते तक सभी टीमों ने ट्रेड विंडो का इस्तेमाल करके खिलाड़ियों की अदला-बदली, अपने पर्स को पैसे जमा करने, और विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट जमा करने का काम पूरा कर लिया है. आइए हम आपको बताते हैं कि अब आईपीएल 2024 के ऑक्शन में जाने से पहले किस टीम के पर्स में कितना पैसा बचा है, किस टीम ने कितना पैसा खर्च किया है, किस टीम के पास कितने स्लॉट बचे हैं, और किस टीम के पास कितने विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट बचे हैं? आइए हम आपको इन सभी चीजों की जानकारी देते हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स


 


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस ऑक्शन से पहले कुल 68.6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 31.4 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 6 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 3 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.


दिल्ली कैपिटल्स


दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस ऑक्शन से पहले कुल 71.05 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 28.95 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 9 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 4 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.


गुजरात टाइटन्स


गुजरात की टीम ने इस ऑक्शन से पहले कुल 61.85 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 38.15 (सबसे ज्यादा) करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 8 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से सिर्फ 2 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए बचे हैं.


मुंबई इंडियंस


मुंबई की टीम ने इस ऑक्शन से पहले कुल 82.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 17.75 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 8 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 4 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.


पंजाब किंग्स


पंजाब की टीम ने इस ऑक्शन से पहले कुल 70.90 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 29.10 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 8 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 2 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


आरसीबी की टीम ने इस ऑक्शन से पहले कुल 76.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 23.25 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 6 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 3 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.


राजस्थान रॉयल्स


राजस्थान की टीम ने इस ऑक्शन से पहले कुल 85.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 14.50 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 8 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 3 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद


हैदराबाद की टीम ने इस ऑक्शन से पहले कुल 66 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 34 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 6 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 3 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.


कोलकाता नाइट राइडर्स


कोलकाता की टीम ने इस ऑक्शन से पहले कुल 67.30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 32.70 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 12 स्लॉट्स (सबसे ज्यादा) उपलब्ध हैं, जिनमें से 4 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.


लखनऊ सुपर जायंट्स


लखनऊ की टीम ने इस ऑक्शन से पहले कुल 86.85 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं, और अब उनके पर्स में सिर्फ 13.15 (सबसे कम) करोड़ रुपये बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 6 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 2 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.


यह भी पढ़ें: इस बार के ऑक्शन में कौन होगा सबसे युवा और उम्रदराज क्रिकेटर? साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के होंगे दोनों खिलाड़ी