IPL WPL 2023 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 और वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है. वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आयोजन 4 मार्च से किया जा सकता है. जबकि आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आयोजन हो सकता है. महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए हाल ही में पांच टीमों को चुना गया है. इसमें अहमदाबाद की टीम को अडानी ग्रुप में खरीदा है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स ग्रुप ने बैंगलोर की महिला टीम को भी खरीद लिया है. 


वीमेन्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक इसका आयोजन 4 मार्च से किया जा सकता है और यह 24 मार्च तक खेला जाएगा. इसके बाद आईपीएल 2023 का आयोजन किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2023 का आयोजन 31 मार्च या 1 अप्रैल से किया जा सकता है. इसका फाइनल मैच 28 मई को खेला जा सकता है. इस टूर्नामेंट की तारीख का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है. आईपीएल 2023 में के दौरान कई टीमों में बदलाव भी दिखेंगे. टीमों ने ऑक्शन 


गौरतलब है कि बुधवार को वीमेन्स प्रीमियर लीग की पांच टीमों के लिए कई बड़ी-बड़ी कंपनियों ने बोली लगाई थी. इसमें अडानी ग्रुप ने सबसे ज्यादा 1289 करोड़ रुपये की बोली लगाई. अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद की टीम को खरीदा है. इस मामले में दूसरे नंबर पर इंडिया विन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड रहा. उसने मुंबई की टीम को 912.99 करोड़ रुपये में खरीदा. रॉयल चैलेंजर्स ग्रुप ने बैंगलोर की टीम को 901 करोड़ रुपये में खरीदा. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने दिल्ली की टीम को 810 करोड़ रुपये में खरीदा. लखनऊ को काप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने 757 करोड़ रुपये में खरीदा. 


यह भी पढ़ें : KL Rahul Athiya Shetty: राहुल-अथिया को शादी में मिले करोड़ों रुपये के तोहफे, कोहली ने गिफ्ट की कार तो धोनी ने दी बाइक