Orange And Purple Cap In IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक कई बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. इसमें भारतीय से लेकर विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल में इस बार कई बल्लेबाज़ ऑरेंज और कई गेंदबाज़ पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं. आईपीएल 2022 में जॉस बटलर ने सर्वाधिक रन बनाकर बनाकर ओरेंज कैप अपने नाम किया था. वहीं इस बार भी वो टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं. इसके अलावा, आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाकर युजवेंद्र चहल पर्पल कैप के विजेता रहे थे. 


ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब तक शामिल ये खिलाड़ी


इस सीज़न पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. धवन अब तक खेले गए 4 मैचों में 116.50 की औसत और 146.54 के स्ट्राइक रेट से 233 रन बना चुके हैं. धवन अब तक दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 99* रनों का रहा है. लिस्ट में डेविड वॉर्नर 228 रनों के साथ दूसरे, विराट कोहली 214 रनों के साथ तीसरे, जॉस बटलर 204 रनों के साथ चौथे और फाफ डु प्लेसिस 197 रनों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस सीज़न कौन खिलाड़ी सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम करता है. 


पर्पल कैप की लिस्ट में अब तक ये खिलाड़ी शामिल 


इस सीज़न अब तक मार्क वुड ने सबसे ज़्यादा विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल 27 विकेट लेकर पर्पल कैप विजेता रहे थे. वहीं चहल एक बार फिर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में शुमार हैं. मार्क वुड अब तक 4 मैचों में 11.81 की औसत से 11 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.12 की रही है. लिस्ट में युजवेंद्र चहल 10 विकेट के साथ दूसरे, राशिद खान 9 विकेट के साथ तीसरे, रवि बिश्नोई 8 विकेट के साथ चौथे और अर्शदीप सिंह भी 8 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


MI vs KKR: मुंबई-कोलकाता मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगा रोचक मुकाबला, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े?