RR vs CSK IPL 2023 Match 37: आईपीएल के 16वें सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लगातार दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को मात दी है. राजस्थान ने चेन्नई को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन धोनी की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब रही और उसे 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिवम दूबे ने जरूर 52 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में एडम जेम्पा ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट हासिल किए.


डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ की अच्छी शुरुआत, लेकिन अहम समय पर गंवा दिए विकेट


203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी. रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की जोड़ी ने शुरुआती 3 ओवरों में थोड़ी धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद दोनों ने मिलकर तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. पहले 6 ओवरों में टीम 42 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही, लेकिन पावरप्ले की अंतिम गेंद पर टीम को कॉनवे के रूप में बड़ा झटका लगा, जो 16 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


एक छोर से चेन्नई ने गंवाए जल्दी-जल्दी 3 अहम विकेट


डीवोन कॉनवे के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर रुतुराज गायकवाड़ का साथ देने के लिए उतरे अजिंक्य रहाणे ने मिलकर स्कोर को जरूर तेजी के साथ आगे बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन चेन्नई को 69 के स्कोर पर दूसरा झटका गायकवाड़ के रूप में लगा जो 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. इसके बाद चेन्नई ने 73 के स्कोर पर लगातार 2 विकेट अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू के रूप में गंवा दिए जिनको अश्विन ने पवेलियन भेजने का काम किया.


शिवम दूबे ने मोईन अली के साथ मिलकर संभाली चेन्नई की पारी


73 के स्कोर पर अपने 4 अहम विकेट गंवा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी को शिवम दूबे और मोईन अली ने संभालते हुए तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया, जिससे राजस्थान के गेंदबाजों पर जरूर थोड़ा दबाव बनता हुए नजर आया. मोईन और शिवम के बीच में 5वें विकेट के लिए सिर्फ 25 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी देखने को मिली. मोईन अली को 23 के निजी स्कोर पर एडम जेम्पा ने अपना शिकार बनाया.


दूबे की अर्धशतकीय पारी गई बेकार, चेन्नई को मिली मात


चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले में अपनी आधी टीम 124 के स्कोर पर गंवा दी थी. इसके बाद सभी की नजरें सिर्फ शिवम दूबे पर टिकी हुईं थी जो एक छोर से लगातार तेजी से रन बनाना जारी रखे हुए थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से उम्मीद के अनुसार साथ नहीं मिल सका. शिवम दूबे ने इस मुकाबले में 33 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली.


सीएसके इस मैच में 20 ओवरों के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 170 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. इस मैच में राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी में एडम जेम्पा ने अपने 3 ओवरों में 3 विकेट हासिल किए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने अपने 4 ओवरों में 2 विकेट अपने नाम किए.


राजस्थान की पारी में दिखा यशस्वी जायसवाल का कमाल, अंतिम ओवरों में ध्रुव जुरेल ने भी दिखाया दम


राजस्थान रॉयल्स की इस मुकाबले में बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें यशस्वी जायसवाल का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने 43 गेंदों में 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा टीम की तरफ से अंतिम ओवरों में ध्रुव जुरेल ने सिर्फ 15 गेंदों में 34 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसके दम पर राजस्थान अपने होम ग्राउंड जयपुर में पहली बार 200 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सकी. इस मैच में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 202 के स्कोर तक पहुंच सकी. चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ने 2 विकेट अपने नाम किए.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: फुटबॉल की तरह आईपीएल में भी लोन पर खिलाड़ी ले सकेंगी टीमें, बेहद दिलचस्प है ये नियम