Royal Challengers Bangalore IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस आईपीएल 2023 के लिए मंगवार की शाम को बैंगलोर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने पिछले साल आरसीबी की कप्तानी संभाली थी और अपनी टीम को क्वालिफायर-2 तक लेकर भी गए थे. फाफ ने हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में काफी रन बनाए थे.

आरसीबी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में फाफ ने बैंगलोर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सभी फैन्स के सामने बताया कि,  "बैंगलोर वापस आना पर काफी अच्छा लग रहा है. मैं पिछले साल घरेलू दर्शकों का अनुभव नहीं कर पाया था. मैं इस साल के लिए काफी उत्साहित हूं, क्योंकि मैं दर्शकों से भरे हुए एक स्टेडियम में खेलने जा रहा हूं." अपने फॉर्म के बारे में बात करते हुए आरसीबी के कप्तान ने कहा कि, "साउथ अफ्रीका लीग मेरा आखिरी टूर्नामेंट था, जिसमें मैंने खेला था. मुझे उम्मीद है कि मैं फिर से मैदान पर रन बना पाउंगा."

आईपीएल के लिए तैयार हो रही आरसीबी

आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ बातचीत होती है या नहीं, इसके बारे में फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि, "वह कुछ मुख्य खिलाड़ियों और कोचों के साथ कॉन्टैक्ट में थे. वह सीजन से पहले चोटिल खिलाड़ियों का अपडेट ले रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि, यह काफी अच्छा है कि टीम आईपीएल शुरू होने से एक हफ्ते पहले एकसाथ इकट्ठा हो रहे हैं, जिससे उन्हें तैयारी करने में मदद मिलेगी."

आपको बता दें कि, आरसीबी ने पिछले तीन सीजन में पहले के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, यह टीम फिर भी फाइनल तक पहुंच पाई थी. पिछली बार विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी को अलविदा कह दिया था, इसलिए आरसीबी ने फाफ को कप्तान बनाया था. फाफ अपने टीम को क्वालिफायर-2 तक लेकर गए थे, जहां राजस्थान रॉयल्स ने बैंगलोर को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी. 

यह भी पढ़ें: Sachin Tendulkar Love Story: जब सचिन को एयरपोर्ट पर एक नजर में हुआ अंजलि से प्यार, जानें दोनों की खूबसूरत लव स्टोरी