Jos Buttler: IPL 2022 के ऑरेंज कैप विजेता जोस बटलर इस सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. बुधवार (19 अप्रैल) रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेली गई 40 रन की पारी की बदौलत वह IPL 2023 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वह इस सीजन की ऑरेंज कैप हासिल करने से महज 16 रन दूर हैं. बता दें कि IPL 2023 की ऑरेंज कैप RCB कैप्टन फाफ डुप्लेसिस के सिर सजी हुई है. उनके नाम इस सीजन में 259 रन दर्ज हैं.

डुप्लेसिस को ऑरेंज कैप की इस रेस में बटलर के अलावा वेंकटेश अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल से भी कड़ी चुनौती मिल रही है. यह सभी बल्लेबाज इस सीजन 225+ रन बना चुके हैं. देखें लिस्ट...

टॉप बल्लेबाज रन बैटिंग एवरेज स्ट्राइक रेट
1. फाफ डुप्लेसिस 259 64.75 172.66
2. जोस बटलर 244 40.67 146.98
3. वेंकटेश अय्यर 234 46.80 170.80
4. शिखर धवन 233 116.50 146.54
5. शुभमन गिल 228 45.60 139.87

मार्क वूड के सिर सजी हुई है पर्पल कैप
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और राशिद खान के साथ टॉप पर काबिज़ हैं. इन तीनों गेंदबाजों ने अब तक 11-11 विकेट लिए हैं. चहल और राशिद के मुकाबले मार्क वूड कम मैच खेलकर इतने विकेट चटकाए हैं. बता दें कि चहल पिछली बार के पर्पल कैप विनर हैं. यहां इन गेंदबाज़ों को मोहम्मद शमी और तुषार देशपांडे से भी जोरदार टक्कर मिल रही है.

टॉप गेंदबाज विकेट बॉलिंग एवरेज इकोनॉमी रेट
1. मार्क वुड 11 11.81 8.12
2. युजवेंद्र चहल 11 18 8.25
3. राशिद खान 11 15.09 8.30
4. मोहम्मद शमी 10 16.70 8.35
5. तुषार देशपांडे 10 20.90 11.40

ये खिलाड़ी भी हैं रेस में
ऑरेंज कैप के लिए डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, काइल मेयर्स, तिलक वर्मा और रुतुराज गायकवाड़ भी दौड़ में है. यह सभी बल्लेबाज 200 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उधर, पर्पल कैप जितने की रेस में आर अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह भी रेस में हैं. यह चारों गेंदबाज इस सीजन में 8-8 विकेट चटका चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

Sourav Ganguly: 'इससे ज्यादा बुरा क्या होगा, अब सिर्फ...', पांचों मैच गंवा चुकी दिल्ली कैपिटल्स के लिए सौरव गांगुली का बयान