Jofra Archer IPL 2023: आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए उसके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने खुशखबरी दी है. जोफ्रा के मुताबिक, 'वह आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए बिना किसी प्रतिबंध के पूरा सीजन खेलने के लिए उत्सुक हैं.' जोफ्रा चोट से उबर चुके हैं. मौजूदा समय में वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. इससे पहले वह मेजबानों के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शामिल थे. 


18 महीने क्रिकेट से दूर रहे जोफ्रा


जोफ्रा आर्चर बीते साल चोट की वजह से मुंबई इंडियंस के लिए खेल नहीं पाए थे. इस दौरान फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम में बनाए रखा. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 2022 के मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन चोट की वजह से वह 18 महीने क्रिकेट से दूर रहे. 27 वर्षीय जोफ्रा ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान क्रिकेट में वापसी की. जोफ्रा ने आईपीएल में बैक टू बैक मैच में नहीं खेलने के सवाल पर कहा, 'अगर मुझे कहा जाता है कि मैं नहीं खेल रहा हूं तो मैं इस पर सवाल नहीं उठाता. आमतौर पर बैक टू बैक गेम में मैं खेलने के बारे में नहीं पूछता हूं. क्योंकि मुझे पता है कि जवाब क्या है?


वर्कलोड की होगी निगरानी


बातचीत के दौरान जोफ्रा आर्चर ने कहा, 'उन्हें मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की तरफ से एक मेल मिला है'. जिसे इंग्लैंड मेडिकल स्टाफ के लिए भेज दिया गया है. उनके वर्कलोड की सावधानीपूर्वक निगरानी की जाएगी. क्योंकि आईपीएल के लंबे सीजन के बाद जोफ्रा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर खेली जाने वाली 5 मैचों की एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करना है. 


एशेज सीरीज में खेलने के सवाल पर उन्होंने कहा, अगर मैं इस समर (Summer) में एक मैच खेल सकता हूं तो मुझे खुशी होगी, अगर मैं एक से अधिक मैच खेलता हूं तो यह सिर्फ एक बोनस है. इस साल जून और जुलाई के दरम्यान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Photos: दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटरों में शामिल है WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी, देखें तस्वीरें