Womens Premier League 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हो चुकी है और इसकी शुरुआत होने से पहले ही कुछ खिलाड़ियों की चर्चाएं सबसे ज्यादा हो रही है, उनमें से एक का नाम स्मृति मंधाना है, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की कप्तान हैं. उनकी चर्चा का कारण विराट कोहली से उनकी तुलना होना है. विराट और स्मृति, दोनों का जर्सी नंबर 18 है और ये दोनों खिलाड़ी अब एक ही फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. स्मृति ने विराट से हो रही अपनी तुलना के बारे में कहा कि, उन्हें ये तुलना बिल्कुल पसंद नहीं है, क्योंकि विराट ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसकी तुलना में वह आस-पास भी नहीं हैं.
विराट कोहली पिछले साल तक आरसीबी के कप्तान थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह अपनी टीम को एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं दिला पाए. वहीं, अब महिला आईपीएल के लिए भी आरसीबी ने 18 नंबर जर्सी वाली खिलाड़ी स्मृति मंधाना को न सिर्फ ऑक्शन में सबसे पहले और सबसे ज्यादा पैसे खर्च करके टीम में शामिल किया बल्कि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी है.
स्मृति को पसंद नहीं है विराट से उनकी तुलना करना
स्मृति ने डब्लूपीएल में अपने पहले मैच से पहले मुंबई में रिपोर्टर्स से कहा कि, "मुझे इस तरह की तुलना बिल्कुल पसंद नहीं है, क्योंकि उन्होंने (विराट) ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वह बहुत शानदार हैं. मैं सिर्फ उम्मीद करती कि काश मैं भी उस लेवल तक पहुंच पाऊं, लेकिन अभी मैं कहीं भी नहीं हूं. उन्होंने जो उपलब्धि इस फ्रेंचाइजी (आरसीबी) के लिए हासिल की है, मैं भी उन्हें हासिल करने की कोशिश करूंगी."
विराट कोहली ने भी एक वीडियो के जरिए आरसीबी फैन्स के सामने स्मृति मंधाना का परिचय करवाया और कहा कि इस फ्रेंचाइजी के साथ उन्हें काफी सपोर्ट मिलेगा और दुनिया के सबसे अच्छे फैन्स भी मिलेंगे. उन्होंने एक आरसीबी वीडियो में कहा कि, "हाय! आरसीबी फैन्स, यह आपका जर्सी नंबर 18 है और हम यहां एक खास चीज का ऐलान करने आए हैं. पिछले एक दशक तक आरसीबी को लीड करना मेरे करियर का सबसे मजेदार और यादगार फेज़ था. एक कप्तान अपनी टीम का सिर्फ एक लीडर ही नहीं होता बल्कि वह एक कल्चर बनाता है और सभी लोगों का सम्मान पाकर टीम की लेगेसी को आगे बढ़ाता है."
विराट ने स्मृति के बारे में क्या कहा
कोहली ने आगे कहा कि, "अब एक दूसरे 18 नंबर वाले का वक्त है, जो वूमेन्स प्रीमियर लीग में एक बहुत स्पेशल आरसीबी टीम को लीड करने वाली है. जी हां, हम स्मृति मंधाना की बात कर रहे हैं. आपको काफी शुभकामनाएं स्मृति, आपको इस फ्रेंचाइजी में बेस्ट टीम और फैन्स का सपोर्ट मिलेगा." स्मृति पहले भी कप्तानी कर चुकी हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी की थी. इसके अलावा उन्होंने हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के लिए भी स्टैंड-इन-कैप्टन का रोल निभाया.
स्मृति ने कहा कि, "मुझे लगता है कि वूमेन्स प्रीमियर लीग के साथ अब महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार टाइम की शुरुआत हुई है. आप खुद ही देख सकते हो कि अब भारत में कैसे लोग महिला क्रिकेट को स्वीकार कर रहे हैं और लोग कितने उत्सुक हैं. मैंने 16 साल की उम्र से घरेलू टीम्स के लिए कप्तानी की है. मैंने महाराष्ट्र टीम का नेतृत्व किया है. कप्तानी मेरे लिए नई चीज नहीं है. मैं अपने उन सभी अनुभवों को डब्लूपीएल में उपयोग करना चाहती हूं." आपको बता दें कि आरसीबी का पहला मैच 5 मार्च, रविवार की दोपहर 3.30 बजे से शुरू हो चुकी है. इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.