IPL 2023, Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सीजन का आगाज होने में कुछ दिन बाकी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के लिए खुशी की बात यह है कि उसके सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में तूफानी शतक लगाया है. डिकॉक के धमाकेदार शतक के चलते एडेन मार्करम की टीम ने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने में सफल रही. डिकॉक ने आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले अपनी फॉर्म हासिल कर ली है. लेकिन यह बल्लेबाज आईपीएल के कुछ शुरुआती मैचों में टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम का एलान किया है. जिसमे क्विंटन डिकॉक का भी नाम शामिल है. दक्षिण अफ्रीका को अगर वनडे विश्व कप में सीधे क्वालिफाई करना है तो उसे नीदरलैंड्स के खिलाफ दो मैच जीतने होंगे.


 कौन करेगा ओपनिंग?


ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2023 में 2 मैच क्विंटन डिकॉक के बगैर खेलेगी. उनकी गैरमौजूदगी केएल राहुल के साथ ओपनिंग कौन करेगा यह चर्चा का विषय बना है? ऐसा कहा जा रहा है कि दीपक हुड्डा और काइल मेयर्स कप्तान केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. अगर लखनऊ की टीम ओपनिंग में लेफ्ट और राइड हैंड कॉम्बिनेशन को महत्व देगी तो काइल मेयर्स का ओपनिंग करना तय है. मेयर्स इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं और उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 गेंद पर 51 रन की पारी खेली थी. वहीं बीते साल हुड्डा भी टी20 इंटरनेशनल में शतक लगा चुके हैं. 


3 अप्रैल के बाद शामिल होंगे डिकॉक


लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज क्विटंन 3 अप्रैल के बाद ही टीम से जुड़ेंगे. ऐसे में वह कम से कम 2 मैच मिस कर सकते हैं. उनके अलावा टीम के पेसर मोहसिन खान कंधे की चोट की वजह से आईपीएल 2023 का बड़ा हिस्सा मिस करेंगे. डिकॉक की गैरमौजूदगी में केएल राहुल या निकोलस पूरन विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने बीते साल हुए आईपीएल के मिनी ऑक्शन में पूरन को 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. 


LSG की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग-11


क्विंटन डिकॉक/काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, मोहसिन खान/जयदेव उनादकट.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: एरॉन फिंच ने की भविष्यवाणी, बोले- 'इस सीजन प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम'