KKR vs LSG: आईपीएल 2023 का 68वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डंस, कोलकाता में खेला जा रहा है. इस मैच में स्टैंड्स में बैठे फैंस ने लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक को देख कोहली, कोहली...के नारे लगाने शुरू कर दिए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्टैंड्स में बैठे लोग विराट कोहली के नाम के नारे लगा रहे हैं. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने वाले अफगानी तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक, विराट कोहली से कहासुनी के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए दूसरे मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच मैदान पर कुछ कहासुनी देखने को मिली थी. इसके बाद नवीन उल हक ने आरसीबी के मैच के दौरान अपनी एक इंस्टा स्टोरी से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 

कोहली, कोहली...के नारों का वीडियो हुआ वायरल

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच कोहली, कोहली...के नारों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही लखनऊ के गेंदबाज़ नवीन उल हक गेंदबाज़ी के लिए आते हैं, स्टैंड्स में बैठे दर्शक विराट कोहली के नाम के नारे लगाने लगते हैं. वीडियो में इन नारों को साफ तौर पर सुना जा सकता है. 

पहले बल्लेबाज़ी कर लखनऊ ने बनाए 176 रन

केकेआर और लखनऊ के बीच खेले जा रहे मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बोर्ड पर लगाए. 73 रनों पर लखनऊ की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. इसके बाद नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करते हुए निकोलस पूरन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेल टीम को इस टोटल तक पहुंचाया. पूरन ने 30 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाए. 

 

ये भी पढ़ें...

CSK vs DC: धोनी के बिछाए जाल में फंसे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, पढ़ें क्या रहा मैच का टर्निंग पॉइंट