Indian Premier League 2023: बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसमें मैच में 400 से अधिक रन बने. इस मैच के दौरान स्टैंड में बैठे एक यंग फैन का पोस्टर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उसने विराट कोहली की बेटी वामिका को डेट करने का बात लिखी थी.


इस यंग फैन ने जो हाथ में पोस्टर पकड़ा हुआ था, उसमें लिखा था कि ‘विराट अंकल क्या मैं वामिका को डेट पर लेकर जा सकता हूं.? इस बच्चे के हाथ में इस तरह के पोस्टर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच में काफी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. फैंस ने बच्चे के माता-पिता को लेकर इसपर गुस्सा जाहिर करते हुए उनके इस व्यवहार को लेकर निंदा भी की.






इस पोस्टर में बच्चे को देखते हुए यह साफ समझा जा सकता है, उसे पोस्टर में लिखे शब्दों का पूरी तरह से मतलब नहीं पता होगा. इसी के बाद जैसे ही पोस्टर के साथ बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई उसके बाद से ही फैंस लगातार काफी गुस्सा दिखा रहे हैं.


















चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में नहीं चला विराट कोहली का बल्ला


चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें आरसीबी की टीम को 227 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे वह हासिल करने से सिर्फ 8 रन दूर रह गए. इस मैच में विराट कोहली बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: वीरेंद्र सहवाग की CSK के गेंदबाजों को चेतावनी, बोले- 'ऐसा काम न करें धोनी पर लग जाए बैन'