Joe Root on IPL: आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने वाली है. यह ऑक्शन कोच्चि में आयोजित किया जाएगा. वहीं जैसे-जैसे नीलामी की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे हीं इससे जुड़ी बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है.


दरअसल, इंग्लैंड टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इंडियन प्रीमियर लीग खेलना चाहते हैं. इसके लिए वह अपना नाम आगामी ऑक्शन में देने वाले भी हैं. रूट पर बड़ी फ्रेंचाइजियां अपनी बोली लगाकर उन्हें टीम में शामिल कर सकती है.


खुद जताई आईपीएल खेलने की इच्छा
जो रूट ने डेली मेल से बात करते हुए आईपीएल 2023 में खेलने की इच्छा जाहिर की है. रूट ने कहा कि ‘वह आईपीएल में खेलने की सोच रहे हैं उन्हें इस टूर्नामेंट में एक्सपोजर मिलने की उम्मीद है. अगर उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल होने का अवसर मिलता है तो यह शानदार होगा’. रूट ने यह भी कहा कि वह क्रिकेट के सबसे छोट प्रारूप टी20 से अलग हो गए थे उन्होंने ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेल हैं.


वहीं खबर यह भी सामने निकलकर आ रही है. जो रूट को अपनी टीम में शामिल करने के लिए गुजरात टायंट्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइनजर्स हैदराबाद जैसी बड़ी फ्रेंचाइजियां बोली लगा सकती है.


2018 में नहीं हुए थे नीलाम
यह पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने आईपीएल खेलने की इच्छा जताई है. इससे पहले भी साल 2018 में उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दिया था. हालांकि उस वक्त किसी भी फ्रेंचाइजी ने जो रूट में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और रूट उस नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. हालांकि अब एक बार फिर रूट नीलामी में अपना नाम देने की योजना बना रहे हैं. रूट फिलहाल शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. ऐसे में इस बार उनपर कई फ्रेंचाइजी बोली लगा सकती है.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: रवींद्र जडेजा की जगह बांग्लादेश दौरे पर इस स्टार खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, टी20 क्रिकेट में मचा चुका है धमाल