Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक देखने को मिला. इसकी सबसे बड़ी वजह टीम के कई प्रमुख खिलाड़ियों का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना. इस सीजन हैदराबाद टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज उमरान मलिक से सभी को अच्छे प्रदर्शन की थी. लेकिन वह भी गेंद से कुछ कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके.


सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान मलिक को 4 करोड़ रुपए में रिटेन करने का फैसला किया था. उमरान को पिछले ही आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से भी खेलने का मौका मिला था. उमरान को इस सीजन सिर्फ 8 मैचों में ही खेलने का मौका मिला. इसमें वह 5 विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके थे.


पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने उमरान मलिक के प्रदर्शन पर उनकी आलोचना करते हुए बयान दिया था कि उमरान के साथ जो एक दिक्कत है वह यह कि उमरान अपनी लेंथ में लगातार परिवर्तन करते रहते हैं. डेल स्टेन के साथ समय बिताने के बावजूद वह लगातार अपनी गलतियों को दोहराते जा रहे हैं.


इरफान पठान को नहीं पसंद आया वीरेंद्र सहवाग का बयान


अब वीरेंद्र सहवाग के बयान पर इरफान पठान ने इस मुद्दे पर एक हिंदुस्तान टाइम्स को दिए बयान में कहा कि आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए कि पिछले सीजन उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे. उसके बाद उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला.


हम ऐसे खिलाड़ी के बारे में चर्चा कर रहे दो लगातार 150 की गति से गेंदबाजी करता है. आप लाइन और लेंथ पर नहीं अटक सकते हैं. यदि आप इतनी रफ्तार से गेंद फेंकते हैं तो आप अपनी टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हैं. बाकी चीजें समय के साथ आ जाती हैं. इसके लिए आप गति को कम नहीं कर सकते हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: क्वालिफायर-1 में डॉट बॉल की जगह क्यों दिख रहा था पेड़ का इमोजी, बेहद खास है इसके पीछे की वजह