Harbhajan Singh On IPL Players: केकेआर के रिंकू सिंह और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयासवाल IPL 2023 में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. रिंकू सिंह बतौर फिनिशर टूर्नामेंट में उबरे हैं, जबकि जयासवाल ने खुद को शानदार ओपनर के रूप में खुद को पेश किया है. दोनों बल्लेबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें अभी टीम इंडिया में लाने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को भी सलाह दी. 

 

रिंकू सिंह अब तक आईपीएल 2023 में 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने नीचले क्रम में खेलते हुए 50.88 की औसत और 143.31 के स्ट्राइक रेट से 407 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं. वहीं राजस्थान के यशस्वी जयासवाल 13 मैचो में 47.92 की औसत और 166.18 के स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं. इसमें वो एक शतक भी लगा चुके हैं. 

 

हरभजन सिंह ने रिंकू सिंह और यशस्वी जयासवाल के बारे में ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात करते हुए कहा, “मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि जब कोई अच्छा खेल रहा हो या अच्छा कर रहा हो तो उन्हें सिस्टम का हिस्सा होना चाहिए. मैं ये नहीं कहे रहा हूं कि उन्हें सीधा प्लेइंग इलेवन में शामिल करें, लेकिन उन्हें यह जानते हुए टीम में लाएं कि अगर ये खिलाड़ी वहां (खिलाड़ियों के आसपास) हैं, तो वे निश्चित रूप से कुछ सीखेंगे और बेहतर होंगे.”

 

पूर्व भारतीय स्पिनर ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि रिंकू और यशस्वी के लिए खिलाड़ियों के करीबी समूह में शामिल होने का यह सही समय है. उन्हें 20 या 30 खिलाड़ियों के ग्रुप का हिस्सा बनाएं. यशस्वी और रिंकू जैसे टैलेंट के लिए धारणा यह हो सकती है कि यह बहुत जल्दबाज़ी होगी, लेकिन सच कहा जाए, तो ऐसा नहीं है. वे पहले से ही इस स्तर पर खेल रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं. उन्हें अभी मौका दें नहीं तो देर हो सकती है.”

 

अर्जुन तेंदुलकर को और काम करने की दी सलाह

 

हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को स्किल पर और काम करने की सलाह दी. पूर्व स्पिनर ने कहा, “उन्हें अभी अपने कौशल में और बेहतर होना चाहिए. ज़ाहिर है, हर कोई वक़्त लेता है. यहां तक कि 50 मैच खेले खिलाड़ी की अच्छा बनने की गारंटी नहीं होती है. हर मैच के साथ वो बहुत कुछ सीखेगा. बेशक, उन्हें मैदान पर गेंदबाजी करते हुए देखना अच्छा लगता है, जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की. हम सभी ने देखा कि एक महंगा 31 रन का ओवर - यहां तक कि बड़े खिलाड़ियों को भी रन पड़े हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वह सीखेंगे.”

 

भज्जी ने आगे कहा, “अगर वह नहीं खेलता तो वह इस खेल की कड़वी सच्चाई को नहीं समझ पाते. अंत में, केवल जब आप एक दौड़ में भाग लेते हैं और पिछड़ जाते हैं, जब आप महसूस करते हैं कि आपको खुद पर अधिक काम करने की आवश्यकता है. उसे पता होगा कि उसे किन क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है और वापसी कैसे करनी है. वह एक बेहतर खिलाड़ी के रूप में वापसी करेंगे.”

 


ये भी पढ़ें...


Sourav Ganguly Security: सौरव गांगुली की सुरक्षा को लेकर पश्विम बंगाल सरकार का अहम फैसला, उठाया गया बड़ा कदम