Jofra Archer Start Practicing: आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है. इस ऑक्शन से पहले इंडियन प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाजब जोफ्रा आर्चर अपनी चोट से उबर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया. जोफ्रा की बॉलिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


जोफ्रा आर्चर ने शुरू की प्रैक्टिस
लंबे समय से चोट के कारण मैदान से बाहर चल रहे इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब काफी हद तक फिट हो चुके हैं और वह आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. जोफ्रा ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी. जोफ्रा की गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जोफ्रा फिर से अपने पुराने लय में लौटते हुए नजर आ रहे हैं.



वहीं क्रिकेबज से बाद करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कुछ दिन पहले बताया था कि ‘वह फिलहाल इंग्लैंड लायंस टीम के साथ यूएई में रिहैब कर रहे हैं. वह काफी शानदार प्रोग्रेस कर रहे हैं. उनकी रिकवरी को देखते हुए यह लगता है कि वह 2023 के शुरूआत से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. आपको बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरूआत मार्च के अंतिम महीने में होगी. इसमें अभी बहुत वक्त है और जिस तरह से जोफ्रा वापसी कर रहे हैं वह मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.



मेगा ऑक्शन में मुंबई ने जोफ्रा को किया था रिटेन
2021 से ही चोट से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन के दौरान मोटी रकम देकर खरीदा था. हालांकि मुंबई इंडियंस इस बात से अवगत भी थे कि वह 2022 आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. फिर भी फ्रेंचाइजी ने इस धाकड़ गेंदबाज को अपने साथ बनाए रखा और आईपीएल 2023 के लिए भी रिटेन किया है. दरअसल, फ्रेंचाइजी ने कहा था कि जोफ्रा लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट हैं. जोफ्रा के फिटनेस में सुधार को देखते हुए फ्रेंचाइजी का यह कथन बिल्कुल सही भी साबित होने के कगार पर है. अगर जोफ्रा की वापसी आईपीएल 2023 में हो जाती है तो मुंबई इंडियंस को इससे बहुत फायदा हो सकता है.


 यह भी पढ़ें:


Virat Kohli and Anushka Sharma: किचन में बर्तन साफ करते नजर आएं विराट कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ फोटो वायरल