IPL 2023, Kieron Pollard: आईपीएल के आगाजी सीजन के शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हैं. इस सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. वहीं आईपीएल को लेकर सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी सबसे सफल आईपीएल टीम मुंबई भी अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अब टीम के कैंप के साथ नए बैटिंग कोच पोलार्ड जुड़ गए हैं. वहीं उन्होंने टीम के साथ जुड़ते ही सभी खिलाड़ियों को कोच कहने से मना किया है. पोलार्ड ने इसके जगह पर प्लेयर्स को पोली कहने को कहा है.


मुझे कोच नहीं पोली कहो
पोलार्ड के टीम के साथ जुड़ने का वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है. वहीं इस वीडियो में मुंबई के नए बैटिंग कोच पोलार्ड कह रहे हैं कि ‘मैंने सभी प्लेयर्स को कोच कहने से मना किया है. इसके जगह पर वह मुझे पोली कहे’. वहीं इस वीडियो में पोलार्ड आगे कहते हैं कि ‘मुंबई इंडियंस के लिए खेलने और मुंबई के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की भावना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. हमारो बीच में जो बंधन है वह क्रिकेट मैच और कई चीजों से कहीं अधिक है. मेरे लिए नए रोल में कुछ भी नहीं बदलेगा मैं लोगों के आसपास उसी तरह का व्यक्तित्व वाला व्यक्ति रहूंगा’. आपको बता दें कि कायरन पोलार्ड पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस में बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं. वहीं इस साल से वह बैटिंग कोच की नई जिम्मेदारी में नजर आएंगे.



IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का फुल स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, झे रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल.


यह भी पढ़ें:


Hardik Pandya: वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी! जानें क्यों इस ऑलराउंडर से हैं ज्यादा उम्मीदें