David Warner on Rishabh Pant:  भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को भयानक कार हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में पंत को काफी चोटे आई हैं. पंत का इस हादसे के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ओपनर और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पंत के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक बेहद खास फोटो शेयर कर उनकी रिकवरी की दुआ मांगी है.


वॉर्नर ने पंत की सलामती की दुआ की
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेलने डेविड वॉर्नर ने अपने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जल्द रिकवरी के लिए दुआ मांगी है. वॉर्नर ने पंत के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में वॉर्नर ने लिखा कि ‘जल्द ठीक हो जाओ भाई, हम सब तुम्हारे साथ हैं’.



आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही आईपीएल खेलते हैं. वहीं इस टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करते हैं. हालांकि कार हादसे का शिकार हुए पंत इस साल होने वाले आईपीएल से बाहर रहेंगे.


वॉर्नर को मिल सकती है कप्तानी
सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दिल्ली कैपिटल्स का मैनजमेंट पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को टीम का नेतृत्व सौंपने के बारे में विचार कर रहा है. इस बारे में वॉर्नर के साथ जल्द ही बातचीत की जा सकती है. वॉर्नर इससे पहले लंबे वक्त तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी कर चुके हैं वहीं उनकी कप्तानी में एसआरएच ने एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था.


गौरतलब है कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते वक्त हुआ था. इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोट लगी थी. पंत को इस भयंकर कार हादसे के बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वहीं अब उनके आगे का इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढ़ी, स्टार तेज गेंदबाज चोटिल हुआ