IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली है. 31 मार्च को आईपीएल के सोलवें सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस इस बार शानदार वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2022 में पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर मौजूद थी. आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बेकार रहा था, लेकिन इस सीजन वह दमदार वापसी कर सकते हैं. हालांकि, मैदान पर धमाल दिखाने से पहले रोहित शर्मा और उनकी पलटन आपके टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर धमाल मचाने वाले हैं. इसके लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, और तिलक वर्मा आईपीएल का प्रोमो शूट करने में व्यस्त हैं. मुंबई इंडियंस ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इन खिलाड़ियों के प्रोमो शूट का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए हम आपको वह वीडियो भी दिखाते हैं और उसके बारे में भी बताते हैं.


आईपीएल प्रोमो शूट के वीडियो क्लिप में मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ईशान किशन और तिलक वर्मा भी हैं. रोहित शर्मा के हाथ में एक बैट दिखाई दे रहा जबकि सूर्यकुमार यादव एक रंग-बिरंगी ऑटो में बैठे हुए हैं, और अपने साथी से ऑटो का भाड़ा शेयर करने के लिए कह रहे हैं. इसके अलावा ईशान किशन और तिलक वर्मा दोनों एक बाइक पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तिलक वर्मा बाइक चला रहे हैं जबकि ईशान किशन बाइक पर तिलक के पीछे हाथ में बैट लेकर बैठे हुए हैं. मुंबई इंडियंस के द्वारा शेयर किए गए इस ट्वीट के अंत में लिखा हुआ है कि, वह जल्द ही स्क्रीन और स्टेडियम दोनों पर दिखाई देने वाले हैं. हालांकि, मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दिन पहले आईपीएल का एक प्रोमो शेयर किया गया है. 


https://twitter.com/mipaltan/status/1639556476896157697


कई सालों बाद बुमराह और पोलार्ड के बिना दिखेगी मुंबई इंडियंस


आपको बता दें कि, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए पिछले साल बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था इसलिए मुंबई की पलटन इस बार पलटवार करना चाहेगी और उनकी टीम के कुछ खिलाड़ी ऐसा करने में अपना पूरा और बेहतरीन योगदान दे सकते हैं. हालांकि, इस बार मुंबई इंडियंस की टीम में कायरन पोलार्ड नहीं होंगे, जो कि पिछले कई सालों से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे थे. पोलार्ड ने अब आईपीएल से संन्यास ले लिया है और वह मुंबई इंडियंस के नए बल्लेबाजी कोच हैं. ऐसे में पोलार्ड मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े तो रहेंगे लेकिन मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसके अलावा मुंबई को जसप्रीत बुमराह के रूप में एक और बड़ा झटका लगा है. बुमराह अपनी एक गंभीर चोट के कारण पिछले कई महीनों से क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं और इस साल आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. 


यह भी पढ़ें: यूपी को हराकर महिला आईपीएल के फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस, जानें कप्तान हरमनप्रीत ने किस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय