IPL 2023 Auction: सभी आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइज़ी अगले सीज़न की तैयारियों में लगी हैं. आईपीएल 2023 से पहले 23 दिसंबर को कोचि में मिनी ऑक्शन (Mini Auction) होना है. इस मिनी ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ी तैयार हैं. टीमें इन तमाम खिलाड़ियों पर अपना-अपना दांव खेलेंगी. इन खिलाड़ियों में 714 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं, जिन पर सभी की नज़रें टिकी रहेंगी. फ्रेंचाइज़ी ज़्यादा से ज़्याद भारतीय खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहती हैं. क्योंकि प्लेइंग इलेवन में सिर्फ चार ही विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं. आइए जानते हैं इस बार किन भारतीय खिलाड़ियों अच्छी बोली लगने की संभावना है. 


1 मयंक अग्रवाल


आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के कप्तान रहे मयंक अग्रवाल को इस बार मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया गया है. इस बार मिनी ऑक्शन में टीमें उन पर मोटी बोली लगा सकती हैं. वहीं, पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी है. 


2 एन जगदीसन


आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहने वाले एन जगदीसन को मिनी ऑक्शन से पहले ही रिलीज़ कर दिया था. हाल ही में खेली गई विजय हजार ट्रॉफी में जगदीसन शानदार लय में दिखाई दिए थे. जगदीसन ट्रॉफी में हाई स्कोरर रहे थे. उन्होंने टूर्नामेंट के 8 मैचों में 138.33 के औसत से 830 रन बनाए थे. इसमें 277 उनका हाई स्कोर रहा था. जगदीसन के इस परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें मिनी ऑक्शन में मोटी रकम मिलने की पूरी उम्मीद है. 


3 जयदेव उनादकट


हाल ही में अपनी कप्तानी में सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने वाले जयदेव उनादकट आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे. मुंबई ने उन्हें 2022 के मेगा ऑक्शन में 1.30 करोड़ी की रकम देकर खरीदा था. लेकिन मुंबई ने आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज़ कर दिया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के 10 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे. 


4 केएस भरत


विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत को दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. लेकिन उन्हें 2022 के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया गया था. मिनी ऑक्शन में टीमें उन पर मोटी रकम खर्च कर सकती हैं. 


5 शाहरुख खान


अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ रुपए की मोटी कीमत देकर खरीदा था. आईपीएल 2022 में खराब परफॉर्मेंस के चलते उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया गया था. अब एक बार फिर मिनी ऑक्शन में उन्हें मोटी रकम मिलने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें...


Mohammed Siraj Sledging: दूसरे वनडे में सिराज का दिखा आक्रामक रूप, बांग्लादेशी बल्लेबाज को किया स्लेज, देखें वीडियो