IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न की नीलामी खत्म हो गई है. आईपीएल 2023 की नीलामी में कुल 80 खिलाड़ी बिके. भले ही इस सीज़न मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ, लेकिन यह नीलामी किसी मेगा ऑक्शन से कम नहीं थी. इस सीज़न की नीलामी में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. आईपीएल के इतिहास में पहली बार नीलामी में चार खिलाड़ी 15 करोड़ से ज्यादा की रकम में बिके हैं. जानिए आईपीएल 2023 के ऑक्शन की बड़ी बातें. 


आईपीएल 2023 की नीलामी में कुल 80 खिलाड़ी बिके. इस दौरान करीब 167 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई. इस सीज़न की नीलामी में कुल 29 विदेशी खिलाड़ी बिके. वहीं कुल 51 भारतीय खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में खरीदे गए.


चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं मुंबई इंडियंस ने ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. स्टोक्स अब चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. वहीं ग्रीन भी मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं.  


आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने सैम कर्रन


इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कर्रन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा. कर्रन ने चोट के कारण लीग का पिछला सीजन मिस किया था, लेकिन इस सीजन उनकी धमाकेदार वापसी की उम्मीद है. कर्रन को खरीदने के लिए उनकी दो पुरानी टीमों पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लंबी जंग चली जिसमें पंजाब ने बाजी मारी. इसके साथ ही कर्रन इस लीग में सबसे अधिक दाम में बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. 


इन खिलाड़ियों को मिली मोटी रकम


सैम कर्रन- पंजाब किंग्स- 18.50 करोड़ रुपये


कैमरन ग्रीन- मुंबई इंडियंस- 17.50 करोड़ रुपये


बेन स्टोक्स- चेन्नई सुपर किंग्स- 16.25 करोड़ रुपये


हैरी ब्रूक- 13.25 करोड़ रुपये- सनराइजर्स हैदराबाद


रीली रॉसो- 4.60 करोड़ रुपये- दिल्ली कैपिटल्स


जोशुआ लिटिल- 4.40 करोड़, गुजरात टाइटंस


विल जैक्स- 3.20 करोड़ रुपये- आरसीबी


मनीष पांडे- 2.40 करोड़ रुपये- दिल्ली कैपिटल्स


डेविड वीज़- एक करोड़ रुपये- कोलकाता नाइट राइडर्स 


शिवम मावी सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी


शिवम मावी, 6 करोड़ रुपये (गुजरात टाइटंस)
मुकेश कुमार, 5.50 करोड़ रुपये (दिल्ली कैपिटल्स)
विव्रांत शर्मा, 2.60 करोड़ रुपये ( सनराइजर्स हैदराबाद)
केएस भरत, 1.20 करोड़ रुपये (गुजरात टाइटंस)
एन जगदीशन, 90 लाख रुपये (कोलकाता नाइट राइडर्स)