Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और उन्हें अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम को अपना अगला मुकाबला होम ग्राउंड पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलना है. इससे पहले धोनी की दीवानगी को लेकर एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर बात की जाए तो इसमें एक फैन टीवी पर धोनी को देखते हुए उनकी आरती उतारते हुए दिखाई दिया है. इस दौरान वह फैन फूल भी चढ़ा रहा है. बता दें कि चेन्नई की टीम 3 अप्रैल की शाम 7:30 पर खेलना है.






ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है जब धोनी को लेकर फैंस का इतना प्यार देखने को मिला है. इससे पहले आईपीएल सीजन की शुरुआत होने से पहले जब चेन्नई की टीम चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रही थी, तो उस समय भी सिर्फ धोनी को देखने के लगभग 30 हजार फैंस स्टेडियम में पहुंच गए थे.


अपने होम ग्राउंड पर जीत का खाता खोलना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स


इस सीजन की शुरुआत भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अच्छी नहीं रही हो लेकिन वह अपने होम ग्राउंड पर वह जीत का खाता जरूर खोलना चाहेंगे. पहले मुकाबले में टीम की तरफ से बल्लेबाजी में रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को एक बार फिर से उनसे इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद होगी, वहीं गेंदबाजी में जरूर चेन्नई की टीम थोड़ा सुधार करना चाहेगी जिसकी वजह से उन्हें पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिलता है और यहां पर उन्हें मात देना किसी भी टीम के लिए आसान काम नहीं रहा है.


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: एमएस धोनी 8 रन बनाते ही स्पेशल क्लब में होंगे शामिल, यह रिकॉर्ड बनाने वाले CSK के होंगे दूसरे खिलाड़ी