इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज गया है. टूर्नामेंट के आगाज़ की तारीख सामने आ गई है. इसके साथ ही अब यह भी कंफर्म हो गया है कि कोरोना के साये में आईपीएल 2022 देश में ही खेला जाएगा. आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया. 


इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत में खुलासा किया कि टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च से होगी. वहीं फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. 


क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस बार खाली स्टेडियम में मैच नहीं होंगे. इसका मतलब है कि मुकाबलों के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में जाने की इजाज़त दी जाएगी. हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि कितने प्रतिशत लोगों को स्टेडियम जाने की अनुमति मिलेगी. दरअसल, लीग राउंड के दौरान इसका फैसला महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक लिया जाएगा. हालांकि, कम से कम 25 या 50 फीसदी दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.


मंबई में होंगे 15 मैच, प्ले ऑफ पर अभी फैसला नहीं


आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया है कि लीग स्टेज में मुंबई में 55 और पुणे में 15 मैच खेले जाएंगे. लीग के सभी मैच चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे. वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 15 मैच और पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे. हालांकि, अभी प्ले ऑफ मैचों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 


ऐसा हो सकता है आईपीएल 2022 का फॉर्मेट


आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसे देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के फॉर्मट में बदलाव किया है. आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में पांच और और ग्रुप बी में पांच टीमें होंगी. एक टीम ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलेगी. हर टीम को अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा. दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे. 


यह भी पढ़ें- 


IND vs SL 1st T20: भारत ने श्रीलंका को दिया 200 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने खेली शानदार पारी