आईपीएल 2022 को लेकर सभी टीमें तैयारी में जुट गई हैं. इस सीजन से पहले ऑक्शन होगा और ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों की फॉर्म को जरूर देखा जाएगा. इसके साथ-साथ खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में कैसा प्रदर्शन किया है, इस भी फ्रेंचाईजी की नजर होगी. अगर आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नजर डालें तो टॉप पर हर्षल पटेल हैं. वे इन दिनों ट्रेनिंग कर रहे हैं.


इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए थे. हर्षल एक बार फिर से आईपीएल की तैयारी में जुट गए हैं. वे ट्रेनिंग में खूब पसीना बहा रहे हैं. हर्षल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.


IPL 2022: शुभमन और राशिद को खरीद सकती है गुजरात, Hardik Pandya इस टीम के होंगे कप्तान






अगर आईपीएल के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो हर्षल के बाद आवेश खान दूसरे स्थान पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के आवेश ने 16 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे. आवेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 13 रन देकर 3 विकेट लेना था.


IPL 2022: आईपीएल के पिछले सीजन में इस बैट्समैन ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में तीन भारतीय खिलाड़ी


मुंबई इंडियंस के खतरनाक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. बुमराह ने 14 मैचों में 21 विकेट लिए थे. उन्होंने इस सीजन में 7.45 की इकॉनमी से रन दिए थे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के शार्दुल ठाकुर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. शार्दुल ने 16 मैचों में 21 विकेट लिए थे. पंजाब किंग्स के मोहम्मद शमी ने भी शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट चटकाए थे.