IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का बिगुल बजना शुरु हो गया है. आईपीएल के अगले सीज़न के लिए टीमें तैयारी में लग गई हैं. इस सीज़न से पहले एक मिनी ऑक्शन होना है. मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों अपने 15 खिलाड़ियों को लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इस कड़ी में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खेमें से बड़ी खबर सामने आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गुजरात टाइटंस शिवम मावी (Shivam Mavi) पर बड़ा दांव खेल सकती है.


इस बड़े दांव के लिए गुजरात कीवी तेज़ गेंदबाज़ टाइटंस लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) के रूप में बड़ा फेरबदल कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात टाइटंस लॉकी फर्ग्यूसन को शिवम मावी के लिए मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों में दे सकती है. लॉकी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. ऐसे में शिवम मावी के लिए लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस क्यों छोड़ना चहा रही है. इस बात को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है.


आईपीएल 2022 में कैसा रहा प्रदर्शन


2022 के आईपीएल में लॉकी फर्ग्यूसन ने गुजरात की तरफ से कुल 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 35.58 की औसत से 12 विकेट अपने नाम किए. वहीं, उनकी इकॉनमी 8.96 रही जो टी20 के हिसाब से इतनी खराब नहीं है. इसके अलावा 4/28 उनका बेस्ट रहा. साल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात ने लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर टीम में शामिल किया था.


मावी ने किया खराब परफॉर्म


आईपीएल 2022 में कोलताका की तरफ से खेलने वाले शिवन मावी ने आईपीएल के पिछले सीज़न कुल 6 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 45.40 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं, उन्होंने 10.32 की इकॉनमी से रन लुटाए. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स शिवम मावी को 7.25 करोड़ की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.


 


 


ये भी पढ़ें...


T20 World Cup 2022: बांग्लादेश से मैच जीत बदले कप्तान बाबर आज़म के सुर, बोले- अब सेमीफाइनल का इंतज़ार...


T20 World Cup 2022: क्या इस वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल करियर