IPL: कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईपीएल को लेकर दो साल से कोई बड़े फैसला नहीं ले पाया है. लेकिन अब बीसीसीआई ने आईपीएल के विस्तार का फैसला कर लिया है. बीसीसीआई ने साफ किया है कि 2022 के सीजन के लिए आईपीएल में दो और टीमों को शामिल किया जाएगा.


बीसीसीआई से मिली जानकारी के मुताबिक अगले साल आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. बीसीसीआई ने कहा कि 14वें सीजन के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में दो नई टीमों की नीलामी करने का फैसला किया गया है.


अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में उन सुझावों पर चर्चा की गई जो कि आईपीएल संचालन समिति द्वारा इस साल की शुरुआत में दिए गए थे. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस साल मई के महीने तक नई फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.''


नई टीम बनने में लगता है समय


बीसीसीआई का कहना है कि अभी तक दो नई टीमें तय नहीं हो पाई हैं उन्होंने कहा, ''एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं, जिसमें काफी समय लगता है.''


बता दें कि पिछले कुछ सालों से ही बीसीसीआई आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है. लेकिन महामारी की वजह से बीसीसीआई को अपने प्लान लागू करने में देरी हो गई. बीसीसीआई हालांकि पिछले साल कोविड 19 के बावजूद आईपीएल का सफल आयोजन करवाने में कामयाब रहा था.


ICC सुपर लीग में वेस्टइंडीज को हुआ फायदा, श्रीलंका को हराकर इस पायदान पर पहुंची टीम