IPL 2022: जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ के मुख्य कोच बन सकते हैं. उन्होंने दो हफ्ते पहले ही किंग्स इलेवन पंजाब के सहायक कोच के पद से इस्तीफा दिया है. लखनऊ टीम के कोच बनने की दौड़ में वे सबसे आगे बताए जा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के गैरी कस्टर्न, न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी इस दौड़ में शामिल हैं.


लखनऊ टीम के एक अधिकारी ने बताया है, 'हम मुख्य कोच के लिए कुछ पूर्व खिलाड़ियों के संपर्क में हैं लेकिन जब तक बात पक्की नहीं हो जाती, तब तक हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.'


एंडी फ्लावर ने आईपीएल 2020 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब में सहायक कोच का पद संभाला था. पिछले 2 साल से वे पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जिम्बाब्वे के यह महान खिलाड़ी इससे पहले मुख्य कोच के रूप में साल 2010 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को टाइटल दिला चुके हैं. उनके कोच रहते इंग्लैंड की टीम लंबे समय तक टेस्ट में भी नंबर-1 रह चुकी है.


एंडी फ्लावर के साथ-साथ किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल के भी लखनऊ टीम के साथ जुड़ने की चर्चा जोर पकड़ रही है. पंजाब ने उन्हें रिटेन नहीं किया है.


गौरतलब है कि संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ में लखनऊ टीम को खरीदा है. लखनऊ के साथ ही अहमदाबाद की टीम भी अगले आईपीएल में दिखाई देने वाली है. आईपीएल का मेगा ऑक्शन जनवरी में होना है.


यह भी पढ़ें..


Test Records 2021: साल 2021 में इन खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच में बनाए सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 में दो भारतीय शामिल


IND vs SA: क्या टीम इंडिया में बढ़ी तकरार? रोहित टेस्ट और कोहली वनडे में नहीं खेलेंगे, 'संयोग' पर उठे सवाल