IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में दर्शकों को रोमांच का डबल डोज़ मिल रहा है. आईपीएल 2021 का तीसरा हफ्ता भी बेहद रोमांचक रहा. भले ही कोरोना काल में खेले जा रहे आईपीएल 2021 में दर्शकों को स्टेडियम जाने की अनुमति नहीं है, लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों के जोश में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. आइये जानते हैं कि कैसा रहा टूर्नामेंट का तीसरा हफ्ता. 


रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में जड़े 37 रन 


आईपीएल 2021 के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन जड़े. आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ. इससे पहले आईपीएल 2011 में क्रिस गेल ने यह कारनामा किया था. इस मैच में जडेजा ने सिर्फ 28 गेंदो में 62 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट भी चटकाए. चेन्नई ने यह मैच 69 रनों से जीता. 


सीज़न का पहला सुपर ओवर 


आईपीएल 2021 के तीसरे हफ्ते में हमें सीज़न का पहला सुपर ओवर भी देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेले गए इस मैच में दोनों टीमें 20 ओवरों में 159 रन ही बना सकी. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसमें दिल्ली को आखिरी बॉल पर जीत मिली. सुपर ओवर में हैदराबाद ने एक रन शॉर्ट लिया, जो अंत में उसकी हार का कारण बना. हैदराबाद के लिए इस मैच में केन विलियमसन ने अविश्वसनीय पारी खेली थी. 


नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैंगलोर ने एक रन से जीता मैच 


27 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया आईपीएल 2021 का 22वां मुकाबला सीज़न का सबसे रोमांचक मैच रहा. बैंगलोर ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में 170 रन ही बना सकी. आरसीबी को इस मैच में अंतिम बॉल पर एक रन से जीत मिली. 


पृथ्वी शॉ ने एक ओवर में जड़े छह चौके 


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी के एक ओवर में छह चौके जड़े. केकेआर ने इस मैच में पहले खेलने के बाद दिल्ली को 155 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दिल्ली ने पृथ्वी शॉ (41 गेंद 82 रन) की तूफानी पारी की बदौलत 16.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.