IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन का आगाज़ अप्रैल में भारत में हुआ था, जिसे आईपीएल 2021 के पहले हाफ के रूप में जाना जा रहा है. दरअसल, कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ सदस्य के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. और अब इसके बचे हुए मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से खेले जाएंगे, जिसे आईपीएल 2021 का दूसरा हाफ या दूसरा चरण कहा जा रहा है. आईपीएल 2021 के पहले हाफ में दर्शकों को रोमांच का डबल डोज़ मिला था. आईपीएल 2021 के दूसरे आगाज़ से पहले आइये जानते हैं कि कैसा रहा टूर्नामेंट का पहला हाफ.


CSK ने लगाई जीत की हैट्रिक 


पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2020 में प्ले ऑफ में न पहुंचने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 में भी बेहद खराब शुरुआत की थी. पहले मैच में चेन्नई को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद टीम ने गज़ब की वापसी की. आईपीएल 2021 के 15वें मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 18 रनों से हराकर लगातार तीन मैच जीते और प्वाइंट टेबल में पहला स्थान हासिल किया. हालांकि, अभी वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. 


पैट कमिंस ने सैम कर्रन के एक ओवर में जड़े 30 रन 


पहले हाफ में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया मैच भी काफी रोमांचक रहा था. चेन्नई ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 220 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता ने एक समय 31 रनों पर पांच विकेट गवां दिए थे. लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल 22 गेंद 54 रन और दिनेश कार्तिक 24 गेंद 40 रन ने टीम की शानदार वापसी कराई. वहीं अंत में पैट कमिंस ने सिर्फ 34 गेंदो में नाबाद 66 रनों की पारी खेली. कमिंस ने सैम कर्रन के एक ओवर में 30 रन भी जड़े, जिसमें चार छक्के शामिल रहे. हालांकि, अंत में केकेआर को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी.


देवदत्त पडिकल ने लगाया पहला शतक


मुंबई के वानखेड़े में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज़ देवदत्त पडिकल ने 101 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया. वह आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले तीसरे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले पॉल वलथाटी और मनीष पांडे यह कारनामा कर चुके हैं. इसी मैच में देवदत्त पडिकल और विराट कोहली ने रिकॉर्ड 181 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. आरसीबी के लिए यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. पडिकल ने 52 गेंदो में नाबाद 101 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और छह छक्के निकले. आईपीएल में यह पडिकल का पहला शतक है.


रविंद्र जडेजा ने एक ओवर में जड़े 37 रन 


आईपीएल 2021 के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन जड़े. आईपीएल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ. इससे पहले आईपीएल 2011 में क्रिस गेल ने यह कारनामा किया था. इस मैच में जडेजा ने सिर्फ 28 गेंदो में 62 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट भी चटकाए. चेन्नई ने यह मैच 69 रनों से जीता था.


पृथ्वी शॉ ने एक ओवर में जड़े छह चौके 


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी के एक ओवर में छह चौके जड़े. केकेआर ने इस मैच में पहले खेलने के बाद दिल्ली को 155 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दिल्ली ने पृथ्वी शॉ (41 गेंद 82 रन) की तूफानी पारी की बदौलत 16.3 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.