Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन यानी आईपीएल 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने कुल 12 खिलाड़ियों को रिटने किया है. इसमें कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं आरसीबी ने एरॉन फिंच और क्रिस मॉरिस जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.


आईपीएल 2021 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जैम्पा, शहबाज अहमद, जोश फीलिप, केन रिचर्डसन और पवन देश पांडे को रिटेन किया है.






वहीं आगामी सीजन के लिए आरसीबी ने मोईन अली, शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह मान, एरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, डेल स्टेन (उपलब्ध नहीं थे) और इसुरु उदाना और उमेश यादव को रिलीज कर दिया है.


रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 16 फरवरी को हो सकता है. हालांकि, सभी टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का पावर भी होगा. इसकी सहायता से फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को नीलामी में वापसी अपनी टीम में शामिल कर सकती है.


यह भी पढ़ें- 


डिकॉक और प्लेसिस नहीं बल्कि यह खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में होगा दक्षिण अफ्रीका का कप्तान