Delhi Capitals vs Chennai Super Kings Qualifier 1: आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी. आइये जानें कि दिल्ली और चेन्नई में से आंकड़ो में किस टीम का पलड़ा भारी है. 


हेड टू हेड में चेन्नई है आगे


टी20 फॉर्मेट में अब तक चेन्नई और दिल्ली की टीमें कुल 25 बार आमने सामने आई हैं. इस दौरान एमएस धोनी की टीम का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं दिल्ली की टीम को सिर्फ 10 मुकाबलो में ही जीत नसीब हुई है. 


पिछले चार मुकाबलो में दिल्ली की रही जीत


दिलचस्प बात यह रही है कि दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले चार मुकाबलो में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का स्वाद चखाया है. दरअसल, आईपीएल 2020 में दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते थे. वहीं आईपीएल 2021 में भी दिल्ली ने चेन्नई को दोनों बार धूल चटाई है. 


पहले हाफ में दिल्ली ने मारी बाज़ी 


आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने- सामने आई थीं तो ऋषभ पंत की टीम ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली ने आठ गेंद पहले ही सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया था. शिखर धवन ने इस मैच में 85 और पृथ्वी शॉ ने 72 रनों की पारी खेली थी. यह मैच मुंबई के नामखेड़े में खेला गया था. 


दूसरे हाफ में भी दिल्ली को मिली थी जीत


आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में भी जब दिल्ली और चेन्नई की टीमें  आमने- सामने आई थीं तो ऋषभ पंत की टीम ने बाज़ी मारी थी. इस मुकाबले में एमएस धोनी की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ सिर्फ 136 रन बना सकी थी. इसके जवाब में दिल्ली ने सात विकेट खोकर अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया था. दिल्ली के लिए इस मैच में शिखर धवन ने 39 और शिमरन हेटमायर ने नाबाद 28 रनों की पारी खेली थी.