IPL 2021 Purple Cap: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप जीतने की रेस बेहद रोमांचक हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस मॉरिस तीन विकेट लेकर दावेदारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 


मॉरिस के नाम अब आईपीएल 2021 के सात मैचों में 14 विकेट हो गए हैं. वहीं इस लिस्ट में टॉप पर बरकरार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल के नाम 17 विकेट हैं. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान 13 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. 


केएल राहुल के पास है ऑरेंज कैप 


इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन में अभी तक पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए हैं. उनके नाम सात मैचों में 331 रन हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस उनके ठीक पीछे हैं. प्लेसिस के नाम सात मैचों में 64.00 की औसत से 320 रन हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन आठ मैचों में 311 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 


प्लेसिस और राहुल ने जड़े हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक 


इस सीज़न में अब तक फाफ डू प्लेसिस और केएल राहुल ने सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं. दोनों के नाम चार-चार फिफ्टी हैं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने अब तक तीन अर्धशतक लगाए हैं. वहीं शिखर धवन के नाम दो अर्धशतक हैं. 


वहीं इस सीज़न में अब तीन शतक लगे हैं. सीज़न का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लगाया था. वहीं दूसरा शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिकल के बल्ले से निकला था. साथ ही तीसरा शतक राजस्थान के जोस बटलर ने लगाया है.