इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि धोनी के रिटायरमेंट के बाद जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, बढ़ती उम्र को देखते हुए अब धोनी लंबे समय तक शायद ही क्रिकेट खेलें. इसलिए चेन्नई को अब ऐसे खिलाड़ी की तलाश शुरू कर देनी चाहिए जिसके इर्द गिर्द वो भविष्य की टीम तैयार कर सकें और जडेजा इसके सबसे बेहतर दावेदार हैं.

माइकल वॉन ने कहा, "आप ऐसा कह सकते हैं कि धोनी अगले 2-3 साल और क्रिकेट खेलेंगे लेकिन उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए कुछ कहा नहीं जा सकता. इसलिए आपको अभी से ऐसे खिलाड़ी की तलाश शुरू कर देनी चाहिए जो भविष्य में टीम की कमान संभाल सके. रविंद्र जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं ये जिम्मेदारी सौंपना पसंद करुंगा. वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और उनकी मानसिकता और खेल की समझ भी कमाल की है."

इंग्लैंड के इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, "जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप मैच में हालात के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं. आप उन्हें चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेज सकते हैं, 5वें नंबर पर बैटिंग करा सकते हैं. वो आपके लिए गेंदबाजी की शुरुआत भी कर सकते हैं. साथ ही वो एक जबर्दस्त फील्डर भी हैं और आप मन मुताबिक जगह पर उन्हें खड़ा कर सकते है वो हमेशा अपना शत प्रतिशत देंगे."

सैम कर्रन पर नहीं डालना चाहिए दबाव 

सैम कर्रन को भी एक बहुत बेहतरीन खिलाड़ी बताते हुए वॉन ने कहा, "सैम कर्रन भी एक बेहद ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. लेकिन मेरे ख्याल से अभी उनकी उम्र काफी कम है और इस तरह की जिम्मेदारी के लिए वो अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. आने वाले 4-5 सालों में वो और बेहतर क्रिकेटर बनकर उभरेंगे ऐसा मेरा मानना है. तब इस जिम्मेदारी के लिये उनके बारे में सोचा जा सकता है. अभी हमें उनपर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए और उन्हें खुलकर अपना खेल खेलने देना चाहिए."

यह भी पढ़ें 

World Test Championship Final: ब्रिटेन लगा चुका है भारत पर यात्रा प्रतिबंध, फिर भी फाइनल के आयोजन को लेकर आईसीसी आश्वस्त

IPL 2021: वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- धवन और डीविलियर्स इस साल खेल रहे असाधारण क्रिकेट