IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. पिछले सीजन में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी. लेकिन धोनी की अगुवाई में 14वें सीजन के लिए सीएसके ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. एम एस धोनी पिछले करीब एक महीने से चेन्नई में अपनी टीम के साथ आईपीएल 14 की तैयारी कर रहे हैं.


धोनी के अलावा सीएसके के दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना और अंबाती रायडू भी कैंप का हिस्सा हैं. लेकिन फैंस की नज़रें महेंद्र सिंह धोनी पर ही है. बतौर बल्लेबाज भी एमएस धोनी के लिए पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था. लेकिन अब धोनी की प्रैक्टिस करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.



सीएसके ने किए हैं बदलाव


इस साल नीलामी में कम खिलाड़ी होने के बावजूद सीएसके ने अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं. वाटसन, हरभजन सिंह और पीयूष चावला जैसे दिग्गज खिलाड़ी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन धोनी ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली को 7 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है. इसके अलावा गौतम पर भी सीएसके ने 9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.


इतना ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बल्लेबाजी क्रम को और मजबूत करने के लिए रॉबिन उथ्थपा को भी टीम में शामिल किया है. रॉबिन उथ्थपा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस के साथ इस सीजन में ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.


IPL 2021: भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी नहीं होंगे क्वारंटीन, BCCI ने जारी की गाइडलाइंस