PBKS vs SRH: आईपीएल 2021 के 14वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 9 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब की टीम को 120 रनों पर समेट दिया था. इसके बाद हैदराबाद ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस सीज़न में हैदराबाद की यह पहली जीत है. पंजाब के खिलाफ जीत से कप्तान डेविड वॉर्नर काफी खुश हैं. मैच के बाद वॉर्नर ने गेंदबाजों को जीत का श्रेय दिया. 


मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, काफी खुश हूं. "गेंदबाजों ने उन्हें (पंजाब किंग्स) कम स्कोर पर रोककर शानदार काम किया." वहीं मैच में दो विकेट लेने वाले युवा अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "वह युवा खिलाड़ी है. हमने उसे इस सीजन में ज्यादा गेंदबाजी के लिए कहा है और उन्होंने अच्छा किया. मैदान में उतरने से पहले उन्हें पता नहीं था कि वह पहला ओवर डालेंगे."


इसके अलावा वॉर्नर ने विलियिमसन की भी जमकर तारीफ की. वॉर्नर ने कहा, "उन्हें (केन विलियमसन) टीम में रखने का मकसद यही है कि वह एक छोर से पारी को संभाल सके. वह बेहतरीन तरीके से स्ट्राइक रोटेट करते हैं. बीच के ओवरों में उनका होना टीम के लिए अच्छा है."


गौरतलब है कि विलियमसन ने आज वॉर्नर के आउट होने के बाद एक छोर संभाले रखा, जिससे हैदराबाद 9 विकेट से जीत दर्ज कर सकी. विलियमसन ने भले ही 19 गेंदो में 16 रन बनाए. लेकिन वह स्ट्राइक रोटेट करते रहे, जिससे बेयरस्टो खुलकर खेल सके. 


चेन्नई में सीजन का पहला मैच खेल पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने माना कि उनकी टीम परिस्थितियों से सामांजस्य बैठने में विफल रही. उन्होंने कहा, ‘‘हमने परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की कोशिश की. इस पिच पर शायद 10-15 रन कम बनाये. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसी परिस्थितियों में जल्दी ढलना थोड़ा मुश्किल है. बीच के ओवरों में हम विकेट नहीं निकाल सके और यह हमें भारी पड़ा. उम्मीद है कि गलतियों से सीख कर आगे अच्छा करेंगे.’’