IPL 2020: कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का समापन हो गया है. अब आईपीएल 2020 में प्रदर्शन के आधार पर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी बेस्ट टीम का चुनाव कर रहे हैं. इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर और एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने आईपीएल 2020 की अपनी बेस्ट इलेवन चुनी है. उन्होंने अपनी इस टीम में 'पर्पल कैप' विजेता कगीसो रबाडा को शामिल नहीं किया है.


हर्षा भोगले ने कोहित-रोहित और रबाडा को अपनी टीम में नहीं दी जगह


हर्षा भोगले ने आईपीएल 2020 की अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में इस साल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम करने वाले कगीसो रबाडा को जगह नहीं दी है. इसके अलावा उन्होंने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को भी टीम में शामिल नहीं किया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी शामिल नहीं किया है.


इस फेमस क्रिकेट कमेंटेटर ने आईपीएल 2020 की अपनी बेस्ट टीम में चार बल्लेबाज़, दो ऑलराउंडर, दो स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाजों को शामिल किया है. भोगले ने अपनी टीम में केएल राहुल और शिखर धवन को बतौर ओपनर चुना है. राहुल ने इस सीज़न में जहां सबसे ज्यादा 670 रन बनाए, वहीं धवन 618 रन बनाकर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. वहीं भोगले ने आईपीएल 2020 में 480 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को तीन नंबर के लिए टीम में शामिल किया है.


भोगले ने मिडिल ऑर्डर में एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या और कीरन पोलार्ड जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों को जगह दी है. डिविलियर्स ने इस सीज़न में जहां 454 रन बनाए हैं. वहीं पोलार्ड के बल्ले से 191.42 की स्ट्राइक रेट से 268 और हार्दिक पांड्या के बल्ले से 178.98 के स्ट्राइक रेट से 281 रन निकले हैं.


वहीं स्पिन विभाग में भोगले ने युजवेंद्र चहल और राशिद खान पर भरोसा दिखाया है. आईपीएल 2020 में चहल ने 21 और राशिद ने 20 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं राशिद टर्नामेंट के सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे थे.


इसके बाद भोगले ने तेज गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को शामिल किया है. आईपीएल 2020 में में आर्चर और शमी ने 20-20 विकेट लिए हैं. वहीं बुमराह 27 विकेट के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे.


हर्षा भोगले की बेस्ट इलेवन- केएल राहुल, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जोफ्रा आर्चर, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल.