क्रिकेट के महासमर आईपीएल 2019 का आगाज़ आज से होने जा रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स टीम के मैच से इस लीग की शुरुआत होगी. 23 मार्च से 12 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी.
आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में ये पहला मौका है जब ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी. 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के शोक में इस बार आईपीएल में उद्घाटन समारोह नहीं करने का फैसला लिया गया है. जबकि उद्घाटन समारोह की पूरी राशि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दी जाएगी.
आज से शुरु होने वाली इस लीग से जुड़े कई अहम सवाल फैंस के ज़हन में हैं कि वो ये महा लीग कब, कहां और कैसे देख, पढ़ सकते हैं. आइये अब आपको देते हैं इससे जुड़े हर सवाल का जवाब.
आज का मैच: चेन्नै सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज 23 मार्च का आईपीएल मैच खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा आज का मैच: आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है.
मैच का समय: आईपीएल के पहले मैच का समय भारतीयसमानुसार 8 बजे है, शाम 7:30 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आएंगे जिसके बाद 8 बजे मैच शुरु होगा.
मैच का लाइव स्कोरकार्ड: आज से शुरु हो रहे हर मैच का स्कोरकार्ड आप www.wahcricket.com पर देख सकते हैं.
मैच का लाइव टेलीकास्ट: आईपीएल के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार नेटवर्क पर दिखाया जाएगा.