चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज होने वाले आईपीएल सीज़न 12 के फाइनल के साथ इस साल का आईपीएल खत्म हो जाएगा. फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा.
लगभग दो महीने लंबे चले आईपीएल में फैंस को रोमांच तो बहुत मिला लेकिन उनके मन में ये सवाल बना रहा कि आखिर इस सीज़न आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर कौन कब्ज़ा जमाएगा. ये एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब आज फैंस को मिल जाएगा. लेकिन इसके साथ ही एक और ज़रूरी सवाल जिसका जवाब जानने के लिए फैंस बेकरार हैं.
जी हां, ये सवाल है कि आखिर आज जीतने वाली टीम को कितनी रकम मिलेगी और साथ ही रनर-अप टीम कितना पैसा लेकर वापस जाएगी. आइये अब आपको बताते हैं: इस सीज़न मुंबई या चेन्नई में से चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी जाएगी. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को भी मोटी 12.5 करोड़ रुपये राशि दी जाएदी. इसके अलावा अलग-अलग वर्गों में भी खिलाड़ियों को पैसा मिलेगा.
क्या है प्राइज मनी?
चैम्पियन: 20 करोड़ रुपये
रनर-अप: 12.5 करोड़ रुपये
ऑरेंज कैप: 10 लाख रुपये
पर्पल कैप: 10 लाख रुपये