वर्ल्ड कप से ऐन पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में मेज़बान इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 12 रनों से हराकर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस हाइ स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड के जोस बटलर ने सिर्फ 50 गेंदों पर शतक बनाया जिससे इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में पाकिस्तान को 374 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया, लेकिन मेहमान टीम सात विकेट के नुकसान पर 361 रन ही बना पाई.


पहले विकेट के लिए इंग्लैंड के जेसन रॉय (87) और जॉनी बेयरस्टॉ (51) के बीच 19 ओवर में 115 रनों की साझेदारी हुई. शाहीन आफरीदी ने बेयरस्टॉ को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. इसके बाद आए जो रूट ने भी 40 रनों की पारी खेली. इस बीच पारी के 31वें ओवर में हसन अली ने जेसन रॉय का विकेट लेकर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई.

कुछ देर बाद 36वें ओवर की पहली गेंद पर यासिर शाह ने रूट को पवेलियन भेज दिया. हालांकि इसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाज़ों की धुलाई शुरू हो गई.

इयोन मॉर्गन (48 गेंदों पर 71 रन) और बटलर (55 गेंदों पर 110 रन) ने पाक के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने इंग्लैंड के स्कोर को 373 तक पहुंचा दिया. इस दौरान बटलर ने छह चौके और नौ चौके जड़े.

पाकिस्तान की तरफ से शाहिन शाह अफरीदी, हसन अली और यासिर शाह को एक एक सफलता हाथ लगी.

374 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत भी शानदार रही. पहले विकेट के लिए इमाम-उल-हक और फखर ज़मां के बीच 14.1 ओवर में ही 92 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि अगली ही गेंद पर इमाम-उल-हक (35) आदिल राशिद का शिकार हो गए.

दूसरा विकेट 227 के स्कोर पर शतकवीर फखर ज़मां का गिरा. उन्होंने 106 गेंदों पर 138 रनों की शानदार पारी खेली. फखर को क्रिस वोक्स ने अपना शिकार बनाया. बाबर आज़म (51) और आसिफ अली (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इनको राशिद और विलि ने पवेलियन भेज दिया.

हारिस सोहेल (14) इमाद वसीम (8) और फहीम अशरफ (3) कुछ खास नहीं कर सके. हालाकि कप्तान सरफराज़ ने 32 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली, लेकिनो वो जीत के लिए काफी नहीं था.

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 19 रनों की ज़रूरत थी. लेकिन सरफराज़ और हसन अली (4 नाबाद) सिर्फ 6 रन ही बना पाए.

इंग्लैंड के लिए वोक्स, मोईन अली और राशिद को एक एक सफलता जबकि डेविड विलि और प्लंकट को दो-दो विकेट मिले.