लसिथ मलिंगा के शानदार आखिरी ओवर की मदद से मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल सीज़न 12 के फाइनल में एक रन से हारकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक चार बार खिताब जीतने वाली टीम बन गई है.


चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रनों पर रोक दिया था. चेन्नई के लिए आखिरी ओवर तक सब सही जा रहा था लेकिन शेन वाटसन (80) के रन आउट होने से बाजी पलट गई. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे. लसिथ मलिंगा ने इसी गेंद पर शार्दूल ठाकुर को पगबाधा आउट करा मुंबई के खाते में चौथा आईपीएल खिताब डाला. चेन्नई 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी.


लेकिन भले ही मुंबई की टीम ने मैच जीता हो लेकिन मुंबई के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन से ही नहीं बल्कि अपने व्यवहार से भी सबका दिल जीत लिया.


17वां ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई की टीम को जीत के लिए 38 रनों की दरकार थी. लेकिन क्रुणाल पांड्या के ओवर में वॉटसन ने तीन छक्कों के साथ 20 रन बटोरकर मैच को चेन्नई की तरफ मोड़ दिया. अब चेन्नई को जीत के लिए 12 गेंदों में 18 रन चाहिए थे.


कप्तान रोहित शर्मा ने 19वां ओवर अपने सबसे सफल गेंदबाज़ बुमराह को सौंपा. बुमराह ने इस ओवर में लाजवाब गेंदबाज़ी की और पहली पांच गेंदों में एक विकेट के साथ सिर्फ 5 रन दिए. लेकिन आखिरी गेंद पर डिकॉक से एक बड़ी गलती हो गई. दरअसल बुमराह ने जडेजा को एक बेहतरीन बाउंसर फेंकी. जो कीपर के लिए आसान टेक था. लेकिन डी कॉक से इतनी बड़ी चूक हो गई कि उनके हाथों से गेंद निकलकर सीधे चौके के लिए चली गई.


इस गेंद पर चौका आने के बाद सभी मुंबई के फैंस, मुंबई के कप्तान भी निराश हो गए. खुद कॉमेंटेटर भी ये कहने लगे कि डिकॉक ने ये क्या कर दिया. खुद डिकॉक भी ये समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर उनसे ये गलती कैसे हो गई. कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तो इशारो-इशारो में ये भी कह दिया कि डिकॉक एक दक्षिण अफ्रीकी हैं और उनसे ऐसे पलों में ऐसी गलती हो सकती है.


लेकिन जब सभी लोगों की नज़र में डिकॉक विलेन बनने जा रहे थे तो खुद गेंदबाज़ बुमराह ने शानदार संयम दिखाया. बुमराह ने गेंद छूटने के बाद बिल्कुल भी गुस्सा नहीं किया. वो आराम से डिकॉक के पास गए और उन्हें शाबाशी थी और दिलासा दिया कि ऐसा हो जाता है. आगे के लिए तैयार रहो.


बुमराह का ये व्यवहार देख सभी उनके फैन हो गए.