मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में अब चार फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन गई है. रविवार रात मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर एक रन से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई ने सीज़न-12 में चेन्नई को लगातार चार बार करारी शिकस्त दी.


फाइनल मुकाबले पर हर फैन नज़र बनाए हुआ था. इस बीच कुछ फैंस ने मैच के बाद इसे फिक्स करार दे दिया. इन्हीं में से एक हैं फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर गिरीश जौहर. गिरीश ने मैच खत्म होते ही लिखा, “माफ कीजएगा, लेकिन साफतौर पर फिक्स था.” हालांकि गिरीश ने ट्वीट के साथ आईपीएल फाइनल मैच का ज़िक्र नहीं किया. लेकिन उनका ट्वीट मैच खत्म होने के कुछ ही देर बाद आया.

गिरीश का ये ट्वीट विवेक ओबेरॉय को पसंद नहीं आया. इसपर उन्होंने गिरीश को जवाब देते हुए लिखा, “भाई आप क्या हमारे लिए ‘इनसाइड एज सीज़न 2’ का प्रमोशन कर रहे हैं? मुंबई इंडियंस इतना शानदार खेली है. क्या हम सभी इस चीज़ का जश्न नहीं मना सकते.”




आपको बता दें कि ‘इनसाइड एज’ का पहला सीज़न साल 2017 में डिजिटल वीडियो प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया गया था. अब इस वेब सीरीज़ के दूसरा सीज़न का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है. इस वेब सीरीज़ में क्रिकेट में फिक्सिंग के जाल को दिखाया गया है.

आपको बता दें कि रविवार रात हैदराबाद में हुआ आईपीएल का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट खोकर 149 रन बनाए. बाद में डेढ़ सौ रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम आखिरी गेंद पर एक रन से हार गई.

दरअसल आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए नौ रनों की ज़रूरत थी. मुंबई के कप्तान ने 20वें ओवर में लसिथ मलिंगा को गेंद थमा दी. इससे पहले वो काफी महंगे साबित हुए थे, बावजूद इसके उन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की.

यहां देखें फाइनल ओवर का रोमांच...



पहली पांच गेंदो पर शेन वॉटसन के रन आउट के साथ उन्होंने महज़ सात रन दिए. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच एक रन से अपने नाम कर लिया.