उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों को श्रेय जाता है. कप्तान उन्हें यही कह सकता मैं यह चाहता हूं. इसके बाद उस हिसाब से गेंदबाजी करना उनका काम है. इस सीज़न में हम अभी जहां पर हैं उसके लिए गेंदबाजी विभाग का आभार.’’ आपको बता दें कि पहले चेन्नई सुपरकिंग्स पहले क्वालिफायर में मुंबई से हार गई थी. अंकतालिका में टॉप दो टीमों में होने की वजह से उन्हें फाइनल में जाने का एक और मौका मिला था. CSK vs DC: दिल्ली को हराने के बाद धोनी ने कहा- गेंदबाजों ने फाइनल में पहुंचाया
ABP News Bureau | 11 May 2019 07:50 AM (IST)
IPL 2019, CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को नौ विकेट पर 147 रन पर रोक दिया था. बाद में चेन्नई ने 19 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की.
कल रात इंडियन प्रीमियर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के फाइनल में जाने के ख्वाब को चकनाचूर करते हुए छह विकेटों से मुकाबले अपने नाम कर लिया. धोनी ने आठवीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने का श्रेय अपने गेंदबाज़ों को दिया. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी विभाग के लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही उनकी टीम एक बार फिर आईपीएल फाइनल में पहुंचने में सफल रही. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स को नौ विकेट पर 147 रन पर रोक दिया था. बाद में चेन्नई ने 19 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की. धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘खिलाड़ियों ने आज जिस तरह का खेल दिखाया वह बेहतरीन था. स्पिनरों को कुछ टर्न मिल रहा था और हमने सही समय पर विकेट निकाले. उनके पास बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और हमारे बाएं हाथ के स्पिनरों ने उनके सामने अच्छा प्रदर्शन किया. लगातार विकेट हासिल करना महत्वपूर्ण रहा.’’