IPL 2018 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के ऑक्शन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. ऑक्शन को दो चरणों में रखा गया है. पहला ऑक्शन शनिवार 27 जनवरी को जबकि दूसरा 28 जनवरी को बेंगलुरु में होगा. आईपीएल के इस सीजन के ऑक्शन में देश और दुनिया भर के 578 खिलाड़ी शामिल होंगे.


इससे पहले आईपीएल की रिटेनशन पॉलिसी के तहत टीम मालिकों ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है. अब उनके पास राइट टू मैच कार्ड है जिसके जरिए वे पिछले सीजन के अपने कुछ पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकते हैं लेकिन इसके बावजूद ऑक्शन में कईं ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें लेकर टीम मालिकों में जंग देखने को मिल सकती है.


सीजन 11 में खिलाड़ियों को 8 स्लैब में बांटा गया है. पहले स्लैब के खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए का होगा. दूसरे स्लैब में 1.5 करोड़, तीसरे स्लैब में 1 करोड़, चौथे स्लैब में 75 लाख जबकि पांचवे स्लैब का मूल्य 50 लाख रुपए होगा.


इसके अलावा बांकि तीन स्लैब में अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे जिसका बेस प्राइज 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए होगा. अनकैप्ड खिलाड़ी वे हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक डेब्यू नहीं किया है.


ऐसे में टीम मालिकों की नजर उन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी होगी जो मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.


इस लिस्ट में सबसे पहला नाम डिआर्की शॉर्ट का है.


डिआर्की शॉर्ट


नॉर्दन टैरेटरी के डिआर्की शॉर्ट मौजूदा बिग बैश लीग में शानदार खेल का प्रर्दशन कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.


डिआर्की शॉर्ट ने इस सीजन में 18 मैचों में 151.95 की शानदार स्ट्राइक रेट से 740 रन बना चुके हैं. जिसमें 5 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल है. ऐसे में डिआर्की शॉर्ट पर सभी टीम मालिकों की पैनी नजर रहेगी.







 


क्रुणाल पांड्या


इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके क्रुणाल पांड्या का नाम भी सबसे उपर है. मुंबई इंडियंस के लिए क्रुणाल ने शानदार प्रर्दशन किया है. क्रुणाल ने ना सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि गेंदबाजी से भी मुंबई इंडियंस को कई बार मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है.


आईपीएल सीजन 10 में क्रुणाल ने 13 मैचों में 243 रन बनाए थे जबकि गेंदबाजी में क्रुणाल ने 10 विकेट भी लिया था. बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ क्रुणाल टीम के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक थे.







 मयंक अग्रवाल


आईपीएल के इस सीजन में मयंक अग्रवाल पर भी जमकर बोली लग सकती है. मयंक का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन रहा है. पिछले घरेलू सीजन में मयंक ने रिकॉर्ड 1160 रन बनाने का कारनामा किया है जो सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर पाए हैं.







 नीतिश राणा


घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज नीतिश राणा ने आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियन के लिए शानदार प्रर्दशन किया था. रिटेनशन पॉलिसी नें मुंबई ने नीतिश को रिटेन नहीं किया है ऐसे में ऑक्शन में नीतिश पर सभी टीमें बोली लगाकर अपनी टीम में उन्हें शामिल करने का प्रयास करेगी.


पिछले सीजन में कई अहम मौकों पर नीतिश ने मुंबई को संकट से उबारा था. नीतिश ने 13 मैचों 333 रन बनाए. इसके अलावा फील्डिंग में भी नीतिश ने टीम के लिए शानदार पर्दशन किया था.







 जोफ्रा आर्चर


अगले खिलाड़ी हैं 22 साल के जोफ्रा आर्चर. वेस्टइंडीज का यह युवा गेंदबाज बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रहे हैं. होबर्ट हरिकेंस के लिए खेलने वाले जोफ्रा आर्चर ने अपनी धारदार गेंदाबाजी से सबको प्रभावित किया है. जोफ्रा आर्चर के पास रफ्तार के साथ-साथ सटीक लाइन और लेंथ भी है.


ऐसे में आईपीएल के 11वें सीजन में इस अनकैप्ड खिलाड़ी को लेकर सभी टीमें जोर आजमाइस करेगी.