IPL 2018: बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद एक साल के लिए बैन हुए स्टीव स्मिथ की जगह राजस्थान रॉयल्स की टीम में साउथ अफ्रीका के हेनरी क्लासेन को शामिल किया गया है. क्लासेन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. क्लासेन को उनके बेस प्राइज 50 लाख कीमत पर राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है.

क्लासेन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान सबका ध्यान अपनी ओर खीचा था. क्विंटन डिकॉक के चोटिल होने की वजह से क्लासेन को साउथ अफ्रीका के वनडे टीम में मौका दिया गया था.

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल में 2 साल के बैन के बाद वापसी कर रही है. ऐसे में टीम नहीं चाहती है थी वे फिर से किसी नए विवाद में फंसे इसलिए टीम ने स्मिथ को एक साल के लिए आईपीएल में खेलने से बैन कर दिया.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्मिथ को एक साल के लिए बैन कर दिया. बॉल टेम्परिंग मामले में स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी भी गंवानी पड़ गई.

स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर पर भी एक साल का बैन लगाया गया है. इसके अलावा वॉर्नर पर आजीवन किसी भी टीम के कप्तान बनने पर बैन लगा दिया गया जबकि इस मामले में कैमरन बेनक्राफ्ट को 9 महीने के लिए बैन किया है.