IPL 2018: आईपीएल 2018 के शुरु होने में अब कुछ दिन का ही समय रह गया है. सीजन-11 में सभी फ्रेंचाइजी एक नई टीम के साथ मैदान पर उतरेगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.


सीजन-11 का यह पहला मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है. ऐसा इसलिए कि इस सीजन में खिलाड़ियों की नए सिरे नीलामी हुई थी और इस वजह की कई खिलाड़ियों की टीमों की अदला बदली हो गई है.


ऐसा ही एक खिलाड़ी हरभजन सिंह हैं. हरभजन सिंह सीजन-11 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. हरभजन सिंह तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की ओर से पिछले 10 सीजन से खेल रहे थे लेकिन अब हरभजन मुंबई के खिलाफ ही मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं.


हालांकि मुंबई और चेन्नई के रिकॉर्ड पर को देखें तो यहां मुंबई की टीम का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है. दोनों टीम आईपीएल में अबतक कुल 24 बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस ने 13 बार बाजी मारी है जबकि सीएसके को 11 मैचों में जीत मिली है.


मुंबई में सीएसके का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है. दोनों टीम 10 बार मुंबई में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं, जिसमें 6 बार मुंबई की टीम को जीत मिली. वहीं 4 मैचों में सीएसके ने सफलता हासिस की है.


हरभजन सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स ने उनके बेस प्राइज 2 करोड़ की किमत पर खरीदा है.


आईपीएल में हरभजन के करियर पर नजर डाले तो वे अबकक कुल 136 मैच खेल चुके हैं. गेंदबाजी में हरभजन ने 6.95 की इकॉनमी रेट से कुल 127 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी में 140.95 की स्ट्राइक रेट से हरभजन के नाम 771 रन दर्ज है.