सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज बासिल थम्पी नए सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हैदराबाद ने उन्हें 95 लाख रुपये में खरीदा. मौके का इतंजार कर रहे थप्मी ने कहा कि उन्होंने पिछले सीजन से इतना विश्वास हासिल कर लिया है कि अब वह किसी भी बल्लेबाज का सामना करने के लिए तैयार हैं. थम्पी ने एक बयान में कहा था कि उनके पास इतना अनुभव आ चुका है कि वह किसी भी बल्लेबाज का सामना कर सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल उनके दोनों पसंदीदा खिलाड़ियों-महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का सामना करने के बारे में उन्होंने कहा, "यह सब आपकी क्षमता पर निर्भर करता है. आपके सामने जो भी बल्लेबाज हो, आपको केवल अपनी क्षमता पर भरोसा करना है. पिछले साल आईपीएल से मैंने इसी भरोसे का पाठ सीखा है. इसलिए, आज मुझे इतना विश्वास है कि मैं किसी भी बल्लेबाज का सामना कर सकता हूं." 'इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर' रह चुके हैं थप्मी पिछले साल आईपीएल में थम्पी गुजरात लायंस की टीम में थे. उन्होंने 12 मैचों में 11 विकेट झटककर 'इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी जीता था. अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने भारतीय टीम का दरवाजा भी खटखटाया था. हैदराबाद ने लगाया दांवनए सीजन में थम्पी 30 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे थे, इस साल जनवरी में आयोजित हुई ऑक्शन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 95 लाख रुपये में खरीदा. केरल के तेज गेंदबाज को आईपीएल के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. नए सीजन, नई टीम और नई चुनौती का सामना करने के बारे में थम्पी ने कहा, "मैं इस टीम में आकर काफी खुश और उत्साहित महसूस कर रहा हूं. मैंने आईपीएल में डेब्यू इसी टीम के खिलाफ किया था. यह ग्राउंड और यह टीम हमेशा मेरे लिए खास रहेगी." भुवी से सीखेंगे गेंदबाजी के गुरविश्व के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार भुवनेश्वर इस बार हैदराबाद टीम के उप-कप्तान हैं. ऐसे में केरल के इस गेंदबाज के पास अनुभव हासिल करने का मौका होगा. इस पर थम्पी कहते हैं, "यह मेरा सौभाग्य है कि मैं उनके साथ प्रैक्टिस कर रहा हूं. गेंदबाजी कर रहा हूं. उनसे काफी कुछ सीखने को मिल रहा है और यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण है." थम्पी ने कहा, "मुझे उनसे काफी कुछ टिप्स मिल रहे हैं. एक तेज गेंदबाज के तौर पर जरूरी होता है कि आपको फिल्डिंग किस तरह लगानी है. इस बारे में पता हो. इसको लेकर भुवनेश्वर से मुझे काफी कुछ नया जानने को मिला है." पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज के लिए थम्पी को भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए. भारतीय टीम में बनाएंगे जगहथम्पी आईपीएल के जरिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह हासिल करने के बारे में उन्होंने कहा, "मेरा ऐसा कुछ सोचना नहीं है. मैं जैसा हूं, वैसे ही रहते हुए खेलना चाहता हूं. मैंने पिछले साल ही यॉर्कर गेंदों पर ध्यान दिया था और अब भी इसी पर ही टिका रहूंगा. टीम में जगह बनाने को लेकर मैंने कोई योजना तैयार नहीं की है." विलियमसन टीम को ट्रॉफी तक लेकर जा पाएंगे?इस बारे में थम्पी ने कहा, "मैं विलियमसन के नेतृत्व में टीम में शामिल होकर काफी खुश हूं. वह काफी शांत और सुलझे हुए इंसान हैं. उनके रहते हुए हमें प्रैक्टिस के समय किसी प्रकार का दबाव नहीं होता है और उनसे जब चाहें आसानी से बात कर लेते हैं. वह टीम को और भी ऊर्जा देंगे." रैना की कमी खलेगी थम्पी कोइस बार गुजरात के किस खिलाड़ी की कमी आईपीएल में सबसे ज्यादा खलेगी. इस पर थम्पी ने कहा, "रैना भाई का साथ न होना सबसे ज्यादा खलेगा. ड्वेन ब्रावो की कमी भी खलेगी. पिछले साल रैना की ही बदौलत मैंने 14 में से 12 मैच खेले थे. किसी नए खिलाड़ी के लिए टीम में आने के साथ ही इतने मैच खेलना आसान नहीं होता. उन्होंने मेरे साथ एक भाई जैसा महसूस किया."
IPL 2018: किसी भी बल्लेबाज का सामना करने के लिए तैयार हैं बासिल थम्पी
ABP News Bureau | 10 Apr 2018 12:32 PM (IST)